लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. जिसे लेकर पार्टियां अपनी तैयारियों में लगीं है. निषाद पार्टी की बात करें तो यह पार्टी उपचुनाव में बीजेपी से दो सीटों (मझवां और कटेहरी) की मांग रही है. इस बारे में पार्टी का तर्क है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटें निषाद पार्टी को गठबंधन के अतर्गत मिली थीं. मझवां सीट जीती व कटेहरी सीट हारी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निषाद पार्टी को एक सीट पर टिकट मिल सकता 
अब उपचुनाव में 2 सीट के लिए संजय निषाद दिल्ली पहुंचे हैं. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद अपने बेटे के साथ दिल्ली में मौजूद है. संजय निषाद आज सीटों पर वार्ता करेंगे. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के आला कमान से सीटों को लेकर आखिरी बात होगी. निषाद पार्टी को एक सीट पर टिकट मिल सकता है.


मिल सकता है 
आपको बता दें कि बीजेपी ने इस उपचुनाव में यूपी की 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. इस संबंध में चर्चा ये है कि बीजेपी निषाद पार्टी को मझवां सीट देगी पर अपने सिंबल पर. इस बारे में चर्चा ये भी है कि बीजेपी के इस फैसले से संजय निषाद नाखुश हैं.