Vastu Tips For Cactus Plant: लोग अपने घरों में तरह तरह की चीजों से सजावट करते हैं और इन्हीं में से एक है घर में पौधे लगाना. लोग तुलसी, नीम, मनी प्लांट जैसे पेड़ पौधों को खूब लगाते हैं लेकिन इस दौरान दिशा के साथ साथ इस बात का भी ख्याल रखना होता है कि आखिर किस पौधे को लगाएं और कौन से पौधे को घर में न लगाएं. हालांकि कुछ पौधों को घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का वास होता है. आज हम कैक्टस पौधे (Cactus Plant) के वास्तु नियम जानेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैक्टस प्लांट (Cactus Plant)
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में कैक्टस का पौधा नहीं रखने के बारे में बताया गया है. इस पौधे से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. कैक्टस के नुकीले और कांटेदार पत्ते बुरी ऊर्जा को फैलाने में मदद करते हैं. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार घर में कोई भी कांटेदार पौधे को न रखें, ऐसे करने से घर में कलह बढ़ती है. यह घर की सुख-समृद्धि का भी नाश करते हैं. 


कैक्टस प्लांट रखने की सही दिशा (Vastu Tips For Cactus Plant)
वास्तु शास्त्र में एक दिशा तय की गई है जहां पर कांटेदार पौधों को लगाया जा सकता है. सजावट के लिए अगर घर में कैक्टस के पौधे को लगाना है तो सही दिशा का जरूर ध्यान में रखें. खिड़की या फिर घर की छत पर कैक्टस को जगह जें. ये नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश हीं होने देंगे. दक्षिण-पश्चिम दिशा में कैक्टस को रखें. इससे नौकरी में आने वाली समस्या दूर होने लगेगी. 


न करें ये गलती (Vastu Tips For Cactus Plant)
कैक्टस का पौधा भूलकर भी दक्षिण दिशा और पूर्व दिशा में न लगाएं. ऐसा करने से घर में अनेक तरह की समस्याएं खड़ी होने लगेंगी. घर में कैक्टस का पौधा हो या फिर कैक्टस का पौधा अगर अपने घर में आप लगाने वाले हैं तो वास्तु और दिशा के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें.


और पढ़ें- Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी क्या बीजेपी में शामिल होंगे, वायरल तस्वीरों के बाद चर्चाएं तेज


और पढ़ें- Bijali Bill In UP: बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका, 15 से 30 फीसदी तक बढ़ सकते हैं घरेलू बिजली के दाम


Watch: LPG Cylinder के फिर बढ़े दाम, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट