नई दिल्ली: नीता अंबानी के बनारस हिंदू यूनीवर्सिटी (BHU) में विजिटिंग लेक्चरर वाली खबर झूठी निकली. इस संबंध में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्त ने न्यूज एजेंसी को बताया कि नीता अंबानी को ऐसा किसी भी तरह को निमंत्रण नहीं मिला है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि इससे पहले मीडिया में ये खबर आई थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी बीएचयू में पढ़ाएंगी. इस संबंध में सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा ने नीता अंबानी के पढ़ाने की बात की पुष्टि की थी. जानकारी के मुताबिक, बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय की ओर से 12 मार्च  को यह प्रस्ताव भेजा गया था. नीता को बीएचयू से जोड़ने के पीछे बनारस सहित पूर्वांचल भर में महिलाओं का जीवनस्तर सुधारने को वजह बताया गया था. हालांकि खबर यह भी है कि उनके विजिटिंग लेक्चरर बनने का बीएचयू छात्रों ने विरोध किया था.


यूपी में रोजगार की बहार, संगम पोर्टल से भरे जाएंगे आउटसोर्सिंग के 2579 पद 


कहां तक पढ़ी हैं नीता अंबानी?
बता दें कि नीता ने मुंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम किया है. उन्हें साल 2014 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक बनाया गया. इसके अलावा वह आईपीएल क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की भी को-ओनर हैं. इसके अलावा साल 2010 से रिलायंस फाउंडेशन भी चला रही हैं. 


वायरल हुआ लैंड करा दो भाई का ‘फीमेल वर्जन’, लोग बोले- काटो ओवर एक्टिंग का पैसा


WATCH LIVE TV