`क्रांति रैप` से किसानों को एकजुट करेगी RLD, देखें जयंत चौधरी का यह वायरल VIDEO
इससे पहले रालोज उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में एक रैली कर चुके हैं. मुजफ्फरनगर की इस रैली में आई भीड़ का उत्साह ही माना जाएगा कि जयंत चौधरी ने मंच से 12 अक्तूबर को मथुरा में भी लोकतंत्र बचाओ रैली की घोषणा कर डाली.
मथुरा: राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी हाथरस पुलिस द्वारा उनके और समर्थकों किए गए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को मथुरा में किसान बचाओ महारैली बुलाई है. नेशनल हाईवे स्थित बालाजीपुरम मैदान में होने वाली इस रैली में सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी मंच साझा करेंगे. रैली से पहले जयंत चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक रैप वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो के माध्यम से योगी सरकार और पुलिस के खिलाफ किसानों को एकजुट होने का आह्वान किया गया है. इस वीडियो को 'क्रांति' का नाम दिया गया है.
CM योगी का आदेश- नारी सुरक्षा के लिए नवरात्रि से रामनवमी तक चलेगा विशेष अभियान
रालोद का यह क्रांति रैप वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. इस रैप वीडियो के माध्यम से किसानों को रालोद में वापस लौटने का भी आह्वान किया गया है. साथ ही कहा गया है कि अब पुलिस से नहीं डरा जाएगा और क्रांति की जाएगी. दरअसल, हाथरस में जयंत चौधरी और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना को रालोद भुनाने के लिए भावनात्मक जाट कार्ड खेलने में जुटा है.साथ ही कृषि कानूनों को लेकर पश्चिमी क्षेत्र की किसान राजनीति को मथने की तैयारी भी शुरू की है.
इससे पहले रालोज उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में एक रैली कर चुके हैं. मुजफ्फरनगर की इस रैली में आई भीड़ का उत्साह ही माना जाएगा कि जयंत चौधरी ने मंच से 12 अक्तूबर को मथुरा में भी लोकतंत्र बचाओ रैली की घोषणा कर डाली. रालोज की मुजफ्फरनगर रैली में जयंत ने मंच से लाठी लहराते हुए योगी सरकार को चुनौती दी थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर धर्मेंद्र यादव को इस रैली में भेजा था. सपा ने इस रैली के जरिए घोषणा की थी कि यूपी में सपा और रालोद का गठबंधन बना रहेगा. उपचुनाव भी दोनों पार्टियां साथ में लड़ेंगी.
WATCH LIVE TV