ग्रेटर नोएडा में तीन बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, फतेहपुर हादसे में 5 की मौत
Greater Noida: तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. सड़क हादसे में 2 की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 घायल हैं.
गौतम बुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा एनएच-91 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. सड़क हादसे में 2 की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 घायल हैं. घटना मानिकपुर के थाना बादलपुर की है. सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें ट्रक चालक चलते हुए ट्रक से कूदते हुए देखा जा सकता है.
फतेहपुर में भी सड़क हादसा
हुसैनगंज के बेरागढ़ी में एक भयानक सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डील कराने लखनऊ आया था अतीक अहमद का वकील, शाइस्ता से जुड़े कई खुलासे किए
बदायूं में भी रफ्तार का कहर
बदायूं में बी सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ. यहां हाइवे किनारे खड़े ट्रक में कैंटर ने जोरदार टक्कर मारी. गुन्नौर से मुर्गी भरकर सहसवान आ रहा था कैंटर. बताया जा जा रहा है कि कैंटर चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ है. कैंटर की टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सहसवान कोतवाली क्षेत्र का मामला है. बहरहाल, सोमवार को यूपी के अलग-अलग जगहों में हुए सड़क हादसे के पीछे रफ्तार एक अहम वजह बनी है. तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो रही है. लेकिन न तो पुलिस प्रशासन नींद से जग रहा है और न ही वाहन चालक.
ज्ञानवापी में मूर्तियां और दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर क्या कह रही हैं, सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान