Road accidents in UP: आगरा में बरसात के बीच सड़क पर पलटी बस, 25 सवारियां घायल
Road Accident: उत्तर प्रदेश में हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. इन हादसों की लिस्ट में आगरा भी शामिल हो गया है. जानिए कितनों की मौत और कितने हुए घायल.....
UP News: उत्तर प्रदेश में हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. इन हादसों की लिस्ट में आगरा भी शामिल हो गया है. आगरा में कीचड़ की वजह से पलटी बस.
आगरा हादसा
आगरा में बरसात के बीच सड़क पर पलटी बस. दरअसल, अमरोहा से जलेसर जा रही बस कीचड़ से फिसल कर पलट गई. हादसे के बाद सवारियों ने मदद के लिए मची चीख पुकार लगाई. जिसके बाद ग्रामिणों ने सभी घायलों को बहार निकाला और पास के अस्पताल भेजा. बता दें 25 सवारियां घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है. बस में कुल 54 सवारी थी. यह हादसा देर रात बरहन क्षेत्र के कनराऊ मोड़ पर हुआ है.