पेयजल योजना से पानी की किल्लत खत्म होगी, 11 ग्राम पंचायतों के 67 गांवों को मिलेगी राहत
क्षेत्र के लोग लम्बे समय से पेयजल योजना की मांग कर रहे थे. इस योजना के तहत 20 हजार से भी ज्यादा लोगों को फायदा होगा.
रूद्रप्रयाग: रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के लोगों के लिए राहतभरी खबर है. सब कुछ सही रहा तो लोगों को पानी की किल्लत से जल्द छुटकारा मिल सकता है. दरअसल जलनिगम रूद्रप्रयाग ने ग्राम पंचायतों के पहले चरण का सर्वे कर केंद्र सरकार जल जीवन मिशन और उत्तराखंड सरकार को भेज दिया गया है. पम्पिंग योजना अलकनंदा सिरोहबगड़ से खेड़ाखाल नवासू बंगोली की अकलगढ़ धार तथा हरियाली देवी चेाटियों पर विभाग ने टैंक निर्माण का सर्वे किया. यह योजना तीन चरणों में बन कर तैयार होगी.
यह भी पढ़ें - ड्राई स्किन और रूखे बालों की प्रॉब्लम से निपटने के लिए इस तरह करें केले का इस्तेमाल
11 ग्राम पंचायतों के 67 गांव को मिलेगा फायदा
इस पम्पिंग पेयजल योजना से जुड़ने से 11 ग्राम पंचायत जिनमें बंगोली पंचायत, नवासू ग्राम पंचायत, निशनी ग्राम पंचायत, गहड़ ग्राम पंचायत, दानकोट ग्राम पंचायत, स्यूणी ग्राम पंचायत, काण्डई ग्राम पंचायत सहित 67 गांव को फायदा होगा. यह योजना 30 सालों के लिए बनाई जा रही हैं. इस योजना के तहत 20 हजार से भी ज्यादा लोगों को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें - 10th पास युवाओं के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली भर्ती, यहां जानिए अप्लाई करने की डिटेल
पहले चरण का पूरा हुआ कार्य, करीब 35 करोड़ की लागत से होगी तैयार
सहायक अभियन्ता प्रवीण शाह ने बताया कि क्षेत्र की जनता द्धारा एक प्रस्ताव विभाग के पास आया था. जिसको शासन में भेजा गया था. शासन ने पहले चरण का सर्वे करने के लिए 84 लाख रुपए दिया था, जिसका कार्य पूरा हो चुका है. अब दूसरे चरण के कार्य के लिए भारत सरकार जल जीवन मिशन के लिए भेज दिया गया है. यह योजना लगभग 50 से 60 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र में फैले ग्राम पंचायतों को लाभाविन्त कर पाएगी. क्षेत्र के लोग लम्बे समय से पेयजल योजना की मांग कर रहे थे. इस योजना में 35 करोड़ रुपये लागत लगने की उम्मीद है.
यह भी देखें - VIDEO: नींद में बाथरूम समझ खोला लिफ्ट का दरवाजा, दो मंजिल नीचे गिरा
WATCH LIVE TV