सर्दियां शुरू होते ही सबसे ज्यादा ड्राई स्किन और बालों के रूखेपन की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है. केले का इस्तेमाल कर न सिर्फ इससे बचा जा सकता है बल्कि सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन भी पा सकते हैं. केला स्किन से लेकर बालों की कंडीशिंन में बेहतर माध्यम हैं.
कई लोग चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों, ब्लैक और व्हाइट हेड्स से परेशान रहते हैं. ऐसे में आप, एक बाउल में पका केला लेकर उसमें बेसन और नींबू का रस मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें, इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें. इसे करने से आपको फर्क देखने को मिल सकता है.
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप पके केले और शहद के पेस्ट को फेस पर लगा सकते हैं. सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह एक अच्छा पैक है. लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस ट्राई न करें.
सर्दियों में अक्सर लोगों के कोहनी, घुटना पर डार्कनेस आ जाती है. इन्हें दूर करने के लिए केला नेचुरल और बेहतरीन माध्यम है. पके केले को मैश कर उसमें दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं. जहां जरूरत है वहां पर इस पैक से हल्के हाथों से मजाज करें. इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपको फर्क देखने को मिलेगा.
बालों में रूखापन व डलनेस रोकने के लिए पके केले का इस्तेमाल कर देख सकते हैं. इसके लिए आप केले को अच्छी तरह मैश कर लें, केले में शहद का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. अब इसे मास्क से बालों को अच्छे से कवर कर लें, ध्यान रखें कि मिश्रण थोड़ा गाढ़ा ही हो, हल्का सूखने पर वॉश कर लें. बाल पहले से बहुत ज्यादा रेशमी और चमकदार नजर आएंगे.
केले का इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते हैं. पके केले को बर्तन में लेकर इसका पेस्ट तैयार करें. इसको आंखों और होठों को छोड़कर चेहरे पर लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद पानी से धो लें.