सहारनपुर को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. चार साल से सरसावा में सिविल टर्मिनल का विकास हो रहा था. और अब  26 सितंबर को वर्चुअल तरीके से उद्घाटन की तैयारी की जा रही है. इस से सिर्फ यहां के लोगो को ही नहीं बल्की दुर के लोगो को भी फ़ायदा होगा. सिविल टर्मिनल टीम के लिए प्रदेश सरकार ने 2020 से किसानों की जमीन खरीद रखी थी और एयरपोर्ट अथॉरिटी को दे रखी थी. वहां पर टर्मिनल भवन, पार्किंग एरिया, सड़कों का निर्माण, प्रसाधन, प्रशासनिक भवन समेत अन्य निर्माण कार्य शुरू हुआ था. बीच में निर्माण कार्य की गति धीमी रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब चार साल के इंतजार के बाद अब 26 सितंबर को सिविल टर्मिनल के वर्चुअल उद्घाटन की तैयारी की जा रही है. लेकिन पहली उड़ान कोन करेगा पीएम मोदी या सीएम योगी यह स्पष्ट नहीं  हुआ है. चरचे में है की पहली उड़ान शायद काशी या गोरखपुर की हो सकती है.