Sambhal News: योगी के मंत्री ने खुद हटाया अवैध अतिक्रमण, हथौड़ा लेकर सड़क पर उतरीं
![Sambhal News: योगी के मंत्री ने खुद हटाया अवैध अतिक्रमण, हथौड़ा लेकर सड़क पर उतरीं Sambhal News: योगी के मंत्री ने खुद हटाया अवैध अतिक्रमण, हथौड़ा लेकर सड़क पर उतरीं](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/11/17/3418606-bulldozerup.png?itok=xawlUQdL)
Sambhal News: माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के स्व. पिता की पैतृक दुकान पर भी अब बुलडोजर चलेगा. दरअसल, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने खुद ही दुकान पर हथौड़ा चलाया.
संभल: माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के स्व. पिता की पैतृक दुकान पर भी बुलडोजर चलेगा. दरअसल, डीएम राजेंद्र पेंसिया के अनुरोध पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दुकान पर खुद ही हथौड़ा चलाया है. शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया गया था. चंदौसी में अतिक्रमण के खिलाफ पिछले 9 दिन से बुलडोजर अभियान चल रहा है. चंदोसी थाना इलाके का यह पूरा मामला बताया जा रहा है.
खुद हथौड़ा चलाया
शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा कि उन्हें बेहद कष्ट है कि उन्हें अपने पिता की पैतृक दुकान पर खुद हथौड़ा चलाना पड़ रहा है. उनके स्व. पिता ने इस दुकान में कपड़ों पर इस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण किया था. डीएम राजेंद्र पेंसिया ने शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास पर शिक्षा मंत्री के साथ आधा घंटे वार्ता कर शिक्षा मंत्री को राजी किया.
और पढ़ें- मुजफ्फरनगर का लाल कश्मीर में शहीद, दीवाली पर परिवार से हंसी खुशी की थी बात