इलाहाबाद : माफिया डॉन से नेता बने और वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सपा उम्मीदवार अतीक अहमद पर इलाहाबाद के बाहरी इलाके में एक शैक्षणिक संस्थान के कर्मचारियों के साथ कथित मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायत है कि अतीक अहमद बुधवार को अपने समर्थकों के साथ साम हिग्गिंगनबोट्टम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नॉलोजी एंड साइंसेज (एसएचआईएटीएस) के परिसर में घुस गए और जब इस संस्थान के कर्मचारियों ने उनके अवैध प्रवेश का विरोध किया तब उन्होंने उनके साथ मारपीट की।


इलाहाबाद के एसएसपी शलभ माथुर ने कहा, ‘संस्थान के जन संपर्क अधिकारी की शिकायत पर जिले के ट्रांस यमुना क्षेत्र के नैनी थाने में अहमद और उनके चार समर्थकों पर दंगा फैलाने, अवैध रूप से इकट्ठा होने, डकैती, और आपराधिक धौंसपट्टी से जुड़ी भादसं की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’ माथुर के अनुसार प्राथमिकी में 50 अन्य अज्ञात व्यक्तियों का भी जिक्र है।


एसएचआईएटीएस के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार अहमद और उनके समर्थक कुलपति आर बी लाल से मिलने की बात कहकर संस्थान के परिसर में घुस आए। सुरक्षा अधिकारी ने उनसे कहा कि लाल अपने चैम्बर में नहीं हैं तथा वे समय लेकर बाद में आएं। नाराज अहमद और उनके समर्थकों ने उस सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट शुरू कर दी और जब अन्य कर्मचारियों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तब वे भी उनके शिकार बने।


अहमद ने आरोप से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में शिक्षकों के साथ दुर्व्‍यवहार के आरोप में निष्कासित कर दिए गए छात्रों मोहम्मद सैफ एवं साकिब के निष्कासन पर पुनर्विचार पर आग्रह के साथ वह कुलपति से मिलने संस्थान गए थे।
सपा ने पिछले ही हफ्ते अहमद को कानपुर छावनी सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।