संभल: बकरीद के त्यौहार पर कोरोना संकट के चलते सरकार ने कुछ गाइडलाइंस तय की हैं और इनका पालन की अपील जनता से की गई है. इसी बीच संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क एक बार फिर सक्रिय दिखाई देते हुए लोगों तक ये अपील मीडिया के जरिये पहुंचाने के लिए आए. हैरानी की बात ये है कि बकरीद के लिए सरकारी गाइडलाइन मानने की अपील के साथ-साथ एसपी सांसद ने बहुत कुछ ऐसा कह डाला जो अपील कम और धमकी ज्यादा लग रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपील के दौरान हनक में दिखे डॉ. शफीकुर रहमान बर्क 
बकरीद पर सरकार की गाइड लाइन के पालन की अपील के दौरान समाजवादी पार्टी सांसद डॉ शफीकुर्र रहमान पूरी हनक में दिखाई दिए. सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने कहा कि हिन्दुस्तान समेत सारी दुनिया के पास अभी तक कोरोना का कोई इलाज और वैक्सीन नहीं है. कोरोना का इलाज और वैक्सीन सिर्फ अल्लाह के पास है, इसलिए उन्होंने सरकार से बकरीद के मौके पर मस्जिदों में सामूहिक नमाज की इजाजत मांगी थी. लेकिन सरकार ने इजाजत नहीं दी इसलिए अब हम सरकार की गाइड लाइन का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि बकरीद पर मस्जिदों में सामूहिक नमाज की मांग को लेकर दिए गए उनके बयान पर उन्हें राजनीतिक धमकियां दी जा रही हैं, जेल भेजने के बयान दिए जा रहे हैं. बर्क ने मामले को तूल देते हुए कहा कि ऐसे बयान देने बाले समझ लें की वे कौम के लिए कुर्बानी देने और जेल जाने से नहीं डरते. 


प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती 
इस बीच समाजवादी पार्टी सांसद पुलिस प्रशासन को भी हिदायत देने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के दौरान पुलिस ऐसी कोई भी गैर जिम्मेदाराना कार्यवाही न करे जिससे माहौल बिगड़े. फिलहाल एसपी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के विवादित बयानों के सामने आने के बाद संभल में बकरीद को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी हो गई है. 


इसे भी पढ़ें: UP में बदमाशों के हौसले बुलंद!,  जौनपुर में महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ छीनी पिस्टल  


अजीबो गरीब बयान से हुई विवाद की शुरुआत
समाजवादी पार्टी के मौजूदा सांसद डॉ शफीकुर्र रहमान बर्क ने देश में कोरोना महामारी के चलते मस्जिदों में सामूहिक नमाज और पशु बाजार खुलने पर पाबंदी को लेकर 21 जुलाई को एक बयान जारी किया था. उन्होंने मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने और पशु बाजार खोले जाने पर लगी पाबंदी हटाने की मांग करते हुए कहा था कि मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने से ही कोरोना को भगाया जा सकता है. इसके बाद बीजेपी नेता संगीत सोम के साथ उनकी खूब बहस भी हुई थी. 


WATCH LIVE TV