पवन सिंह सेंगर/लखनऊ: भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले सपा नेता लोटन राम निषाद पर समाजवादी पार्टी ने कार्रवाई कर दी है. समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद से लोटन राम निषाद की छुट्टी हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद यूपी समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया है. लोटन राम निषाद की जगह एमएलसी राजपाल कश्यप को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है.


बता दें कि कुछ दिन पहले ही लोटन राम निषाद ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि राम में मेरी आस्था नहीं है, भगवान राम फिल्म के पात्र की तरह काल्पनिक हैं.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मिशन 2022 में कांग्रेस अपनाएगी 'केजरीवाल मॉडल', जनता से किया फ्री बिजली-पानी का वादा


''अयोध्या में राम मंदिर बने या कृष्ण मंदिर मुझे मतलब नहीं''
रामनगरी अयोध्या में ही लोटन निषाद ने कहा, ''अयोध्या में राम मंदिर बने या कृष्ण मंदिर उससे मुझे कोई लेना देना नहीं है. मेरी आस्था उनमें है जिनकी वजह से मुझे सीधा लाभ मिला. बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर, कर्पूरी ठाकुर, महात्मा ज्योतिबा फुले और छत्रपति साहू जी महराज ने पिछड़ा वर्ग को उनका अधिकार दिया. मेरी आस्था इन महापुरुषों में है.''


WATCH LIVE TV: