पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी जबकि 25 लीटर रिफाइंड पानी भी जनता को फ्री में मिलेगा.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. मिशन 2022 के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने काफी लोकलुभावन स्कीम लोगों के सामने रखी है. कांग्रेस का कहना है कि अगर वो सत्ता में आई तो प्रदेश की जनता को बिजली और पानी का बिल नहीं देना होगा. उत्तराखंड की राजनीति में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की एंट्री होते ही मुफ्त वाला एजेंडा दिखाई देने लगा है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ऐलान
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी जबकि 25 लीटर रिफाइंड पानी भी जनता को फ्री में मिलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि एक साल के अंदर 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी.
'ये एक पॉजिटिव एजेंडा है'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने पहले भी ये कमिटमेंट किया था कि अगर दोबारा सीएम बने तो 25 लीटर शोधित पानी मुफ्त में देंगे. इस बार भी कांग्रेस इसी वादे के साथ चुनाव में जाएगी और ये एक पॉजिटिव एजेंडा है. हरीश रावत ने ये भी कहा कि मौजूदा वक्त में राज्य आज इस स्थिति में है कि 100 यूनिट बिजली फ्री दी जा सकती है.
VIDEO: घायल महिला के लिए देवदूत बने ITBP जवान, 15 घंटे 40 किलोमीटर पैदल पहुंचाया अस्पताल
केजरीवाल ने दिल्ली में अपनाया था 'मुफ्त मॉडल'
केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने एक जनवरी 2014 को प्रति परिवार 20 लीटर पानी हर महीने मुफ्त में देने की घोषणा की थी. इसके बाद अगस्त 2019 में सरकार ने पानी के बकाए बिल का माफ करने की एक योजना भी शुरू की और हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी. केजरीवाल ने सरकार 201 से 401 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले परिवार को बिजली बिल पर 50 फीसदी सब्सिडी दी. इसी तरह बिजली का बिल बढ़ने के बाद की भी स्कीम जारी की गईं. हाल ही में केजरीवाल ने उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके बाद कांग्रेस की ओर से किया गया ये ऐलान कहीं न कहीं आप इंपैक्ट को प्रदेश में कम करने की कोशिश है.
WATCH LIVE TV