VIDEO में देखें, ऐसा होगा अयोध्या में `श्रीराम का भव्य धाम`, होंगी ये हाईटेक सुविधाएं...
आइये जानते हैं अयोध्या में कैसा होगा श्रीराम मंदिर...
नई दिल्ली : अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना जल्द साकार होने को है, क्योंकि राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फ़रवरी को दिल्ली में होगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की इस पहली बैठक में राम मंदिर निर्माण की तारीख़ भी तय होगी. Zee News से Exclusive बातचीत में ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया है कि कि 2022 तक राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी मिशन को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर ट्रस्ट की पहली बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी. कामेश्वर चौपाल ने कहा कि 24 महीने में ही भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा और राम मंदिर के शिलान्यास के लिए ट्रस्ट पीएम मोदी को आमंत्रित करेगा.
राम मंदिर की दिव्यता और भव्यता पर उनकी तरफ से बताया गया कि 67 एकड़ ज़मीन का सबसे पहले समतलीकरण कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए 67 एकड़ ज़मीन कम पड़ सकती है और इसके लिए अधिक ज़मीन की आवश्यकता होगी. गगनचुंबी और सबसे दिव्य मंदिर अयोध्या में भगवान राम का बनाया जाएगा.
आइये जानते हैं अयोध्या में कैसा होगा श्रीराम मंदिर...
- जन्मभूमि पर बनने वाला मंदिर दो मंजिला होगा
- मंदिर की लंबाई 268 फीट, चौड़ाई 140 फीट, ऊंचाई 128 फीट
- भव्य मंदिर में 212 स्तम्भ होंगे जिसमें पहली मंजिल में 106 स्तम्भ
- राम मंदिर में सिंह द्वार, नृत्य मंडप, रंग मंडप, कोली, गर्भ गृह
- मंदिर के गर्भ गृह के चारों ओर 10 फीट चौड़ा परिक्रमा मार्ग
- निचले तल पर भगवान राम 'रामलला' के रूप में विराजमान
- श्री राम मंदिर के प्रथम तल पर भव्य राम दरबार बनाया जाएगा
इसके अलावा होंगी ये सुविधाएं..
- चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी
-आधुनिक सुविधा वाले टॉयलेट बनाए जाएंगे
- वाई-फाई
- सड़क किनारे बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगाए जाएंगे
- बड़े पार्कों की व्यवस्था
- अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा बनाया जाएगा
- बहुतलीय पार्किंग
- चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे
-इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट वाली ट्रैफिक लाइटें
- इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाई जाएंगी
वीडियो में देखें कैसा होगा श्रीराम मंदिर...