Capsicum Benefits: शिमला मिर्च हमारी सब्जियों में बहुत खास जगह रखता है. आजकल बहुत सारी डिशेज में शिमला मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, बहुत से लोग शिमला मिर्च खाना पसंद नहीं करते और इसके फायदों से चूक जाते हैं. लाल, हरे और पीले रंग में मिलने वाली शिमला मिर्च सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है.  शिमला मिर्च में विटमिन सी, विटमिन ए, विटमिन के, फाइबर और बीटा-कैरोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इससे नाके रोगों से छुटकारा मिलता है और शरीर को ताकत भी मिलती है, शिमला मिर्च की उत्पत्ति दक्षिण मध्य अमेरिका में  हुई थी लेकिन अब यह सब्जी दुनिया भर में उगाई और खायी जाती है, 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिमला मिर्च के फायदे 
खून की कमी को दूर करने में मददगार - खून  की कमी को दूर करने में हरी शिमला मिर्च बहुत ही कमाल करती है. इसके अलावा शिमला मिर्च में आयरन और विटामिन की भरपूर मात्रा होती है. इसके सेवन से आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है. मासिक धर्म में खून की कमी के कारण परेशानी ना हो इसलिए लड़कियों और महिलाओं को इसको अपने खाने में जरूर शामिल करना चाहिए. 


गठिया में फायदेमंद
गठिया के रोगियों के लिए शिमला मिर्च किसी दवाई से कम नहीं है. बहुत सारे गुणों से भरपूर शिमला मिर्च गठिया के दर्द को कुछ ही समय में कम करती है और मरीज बेहतर महसूस करने लगते हैं. 


वजन घटाने के लिए जरूर खाएं 
शिमला मिर्च में कैलोरी न के बराबर होती है जिससे वजन नहीं बढ़ता. इससे कोलेस्ट्रॉल भी संतुलित रहता है. हरी शिमला मिर्च में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो वजन को तेजी से कम करने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप शिमला मिर्च को हल्का से पका कर खाएं ज्यादा मसालेदार ना बनाएं, आप इसको केवल सलाद के रूप में भी खा सकते हैं, 


ये खबर भी पढ़ें- How to impress girlfriend: गर्लफ्रेंड या पत्नी से बातचीत करते समय ना करें ये गलतियां, नाराजगी पड़ेगी भारी


 


कैंसर से सुरक्षा
इतना ही नहीं शिमला मिर्च कैंसर जैसे रोगों से बचने में भी मदद करता है. शिमला मिर्च में ऐंटिऑक्सिडेंट भरपूर होते हैं. इसके साथ ही सल्फर यौगिकों और लाइकोपीन की मौजूदगी भी कैंसर के खतरे को कम करने का काम करते है. 


आंखों की रौशनी बढ़ाने के लिए 
हरी शिमला मिर्च के सेवन से आंखों को हेल्दी रखा जा सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपको चश्मा ना लगाने पड़े. आपकी आँखों कि रौशनी दमदार रहे तो शिमला मिर्च को जरूर अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं. शिमला मिर्च में ल्यूटिन और जेक्सैथीन नामक तत्व पाए जाते हैं जो आंखों के लिए अच्छे माने जाते हैं.


वीडियो देखें- Watch: पाकिस्तान पहुंची अंजू के बारे में ननिहाल वालों ने बताई चौंकाने वाली बात, देंखे जालौन से ग्राउंड रिपोर्ट