Eye Flu Virus: क्या संक्रमित व्यक्ति को देखने से फैलता है आई फ्लू, जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाय
Eye Flu Virus: देश भर में आई फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसका असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर रोजाना सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इसके लक्षण और बचने के उपाय.
Eye Flu Virus: देश के सभी राज्यों में आई- फ्लू तेजी से फैल रहा है. यूपी में भी बड़ी तेजी से इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आई फ्लू को कंजंक्टिवाइटिस या फिर पिंक आइज की समस्या के रूप में भी जाना जाता है. आंखों में होने वाला ये संक्रमण बैक्टीरियल या वायरल दोनों प्रकार का हो सकता है. बारिश और बाढ़ के कारण अचानक से आखों की बीमारी का खतरा बढ़ गया है. सभी लोगों को इससे विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जानें क्या है इस रोग के लक्षण और क्या हैं इस रोग से बचने के उपाय?.
आई फ्लू के लक्षण
तेजी से फैल रहे है आई फ्लू के कई लक्षण सामने आए हैं.
लक्षण 1
अगर आपकी आंखे लाल हो रही हैं या फिर उसमें सफेद कीचड़ आ रहा है तो ये आई फ्लू के लक्षण में आता है.
लक्षण 2
अगर आपकी आंखों से लगातार पानी बह रहा है या फिर उसमें सूजन आ रहा है तो ये आई फ्लू का लक्षण है.
लक्षण 3
अगर आपकी आंखों में खुजली हो रही है या फिर दर्द हो रहा है तो ये आई फ्लू के लक्षण हैं.
कैसें बचे
अगर आपको ऐसी कोई परेशानी आ रही है तो आप काला चश्मा लगाएं.
उपाय 2
अगर आपकी आंखों में कोई तकलीफ समझ आ रही है तो आप टीबी या मोबाइल देखने से बचें.
ये खबर भी पढ़ें- Saptahik Rashifal: 31 जुलाई से 6 अगस्त के बीच इन दो राशि वालों को हो सकता है नुकसान, इस राशि वाले लोगों पर हो सकता है केस
उपाय 3
आखों को बार - बार न छुएं अगर छू लिए हैं तो हाथ को साबुन से धूलें.
उपाय 4
अगर आपको आई फ्लू इन्फेक्शन समझ आ रहा है तो बारिश के पानी में भीगने से बचें.
क्या करें
अगर आपको आई फ्लू के लक्षण समझ आ रहे हैं तो आप गुनगुने पानी से आंखों को धूलें.
आंखों को साफ करना
इसके अलावा आंखों को साफ कर सूती कपड़े से पोछें. ध्यान रखें की आंखों को पोंछते समय सावधानी से हाथ चलाएं.