Microsoft Bill Gates Interview: अरबपति बिजनेसमैन और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे गए जिनके जवाब टेक दिग्गज ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिए. गेट्स के ये जवाब आपके आगे की करियर के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
Trending Photos
Bill Gates Interview: अरबपति बिजनेसमैन और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने हाल ही में कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए हैं जिनका उत्तर देने से आम लोग हिचकते हैं. NBA स्टार स्टीफन करी के यूट्यूब सीरीज 'स्टेट ऑफ इंस्पिरेशन' के लिए एक इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स को एक जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भूमिका निभाने के लिए कहा गया था जो माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी के लिए इंटरव्यू दे रहा हो.
इस इंटरव्यू के दौरान उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे गए जिनके जवाब टेक दिग्गज ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिए. गेट्स के ये जवाब आपके आगे की करियर के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
आपकी सैलरी एक्सपेक्टेशन क्या है?
इनमें से एक सबसे सामान्य इंटरव्यू सवाल था, "आपकी सैलरी एक्सपेक्टेशन क्या है?". इस पर गेट्स ने कोई रियल डेटा नहीं दिया. बल्कि उनका जवाब इसका बेहतरीन उदाहरण है कि इसका उत्तर कैसे देना चाहिए.
बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स के अनुसार गेट्स ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि पैकेज अच्छा होगा. मैं रिस्क लेने के लिए तैयार हूं और मुझे लगता है कि कंपनी का भविष्य उज्ज्वल है, इसलिए मुझे नकद सैलरी से अधिक स्टॉक ऑप्शंस लेना पसंद है." उन्होंने आगे कहा कि कुछ अन्य कंपनियां बहुत भुगतान कर रही हैं, लेकिन कंपनी मेरे साथ निष्पक्षता बरतते हुए मेरे विकल्पों पर जोर दें.
क्यों है यह बेहतर जवाब?
शेयर लेने की इच्छा जाहिर करके गेट्स ने यह दिखाया कि वे एक रिस्क लेने वाले व्यक्ति हैं और कंपनी के उत्पादों और उसके भविष्य में विश्वास रखते हैं. उन्होंने सैलरी एक्सपेक्टेशन को लेकर सीधे बात नहीं करते हुए भी काफी कुछ कहा दिया कि मैंने मैंने सुना है कि अन्य कंपनियां बहुत भुगतान कर रही हैं.
गेट्स का यह जवाब इंटरव्यू लेने वाले को याद दिलाता है कि यह कैंडिडेट हाई-पेइंग मांग रहा है. लेकिन अगर निष्पक्ष होते हुए एक बेहतर पैकेज दिया जाए तो वह एक टीम प्लेयर बन सकता है.
हमें आपको क्यों सेलेक्ट करना चाहिए?
इसके अलावा उन्होंने एक और ऐसे सवाल का जवाब दिया जिसको लेकर आम उम्मीदवार हिचकते हैं. गेट्स से इंटरव्यू लेने वाले ने जब यह पूछा कि "हमें आपको क्यों सेलेक्ट करना चाहिए?"
इसका उत्तर देते हुए उन्होंने कहा, "आपको वह कोड देखना चाहिए जो मैंने लिखा है. मैंने उनसे बहुत आगे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखे हैं जो मैंने कक्षाओं में सीखी हैं. मुझे लगता है कि समय के साथ मैं बेहतर हुआ हूं, इसलिए यह देखें कि मैंने वहां कितना महत्वाकांक्षी काम किया है.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मैं लोगों के साथ अच्छी तरह काम कर सकता हूं. कुल मिलाकर, मुझे टीम में काम करना पसंद है. मुझे महत्वाकांक्षी लक्ष्य पसंद हैं. मुझे यह सोचना पसंद है कि हम भविष्य का अनुमान कैसे लगा सकते हैं. सॉफ्टवेयर बहुत बढ़िया है, और मैं इसमें शामिल होना चाहता हूं.