Jamun Seed Powder Benefits: गर्मियां बीतने को है. बरसात आ चुकी है. इस मौसम में जामुन खाना किसे नहीं पसंद. यह हेल्दी और स्वादिष्ट होने के साथ हमें ऊर्जा से भर देता है. इस मौसम में जामुन बाजार में खूब मिलता है. ब्लड शुगर मरीजों के लिए तो यह रामबाण से कम नहीं है. जामुन में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की क्षमता होती है. जामुन के बीज न केवल डायबिटीज को कंट्रोल करते हैं बल्कि इंसुलिन को भी संतुलित करते हैं. हालांकि लोग जामुन के फायदे तो जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को इसके बीज के लाभ पता हैं. जामुन के बीज का पाउडर बहुत ही सेहतमंद माना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जामुन बीज के पाउडर के फायदे 


1. ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने और ग्लाइकोसुरिया को कम करने में जामुन के बीज बहुत लाभदायक होते हैं. फल के बीज में जंबोलिन और जाम्बोसीन नामक एक्टिव कॉम्पोनेंट होते हैं जो खून में शुगर की मात्रा को संतुलित कर देते हैं. इससे शरीर में इंसुलिन लेवल बढ़ता है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो इसे डायबिटीज रोगियों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है.


2. यह एक डिटॉक्सिफाइंग औषधी है जो मूत्रवर्धक है. 


3. यह अपने एंटीऑक्सीडेंट गुण के कारण लिवर को बेहतर करने के लिए काम करता है. एंटीऑक्सिडेंट फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से लड़ते हैं और लिवर की कोशिकाओं की रक्षा करते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो लिवर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं.


 यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2023 Upay: सोमवती अमावस्या ये तीन काम जरूर करें, राहु की परेशानी खत्म होगी


4. जामुन के बीजों के पाउडर में एलाजिक एसिड नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है. यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक है.


5. जामुन के बीजों में फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक यौगिक जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो हानिकारक फ्री रेडिकल्स को दूर रखने में मदद करते हैं.


डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


WATCH: सावन में टमाटर की सुरक्षा कर रहे नागदेवता, सब्जी पर बढ़ते दामों के बीच वीडियो वायरल