अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में योग दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. 21 जून को यहां भव्य तरीके से योग दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए सात दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है. इस शिविर में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों का ब्योरा देते हुए रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया था कि एएमयू इस साल अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह भव्य तरीके से मनाएगा.



एएमयू में 2015 से ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष हालांकि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 15 जून से ही कैंप में योगाभ्यास जारी है. कई योग विशेषज्ञ यहां व्याख्यान के लिए आमंत्रित किए गए थे. कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है.


योग शिविर में पुरुष. महिलाएं और बच्चे शामिल हो रहे हैं. इसका आयोजन यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षा विभाग कर रहा है.


एएमयू द्वारा इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नहीं मनाने की कुछ मीडिया खबरों का उल्लेख किये जाने पर एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने कहा था कि यह खबर पूरी तरह निराधार और दुर्भाग्यपूर्ण है.