शाहजहांपुर: स्पीड से जा रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, 5 की मौत, CM ने दिए मदद के निर्देश
घटना थाना कटरा क्षेत्र के हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग की है. एक्सीडेंट चंडीगढ़ एक्सप्रेस से हुआ है.
राजकुमार दीक्षित/शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आ रहा है. यहां ट्रेन और ट्रक की भीषण टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और राहत कार्य शुरू कर मृतकों के परिवार की आर्थिक मदद करने का निर्देश दिया है.
फाटक बंद न होने की वजह से हुआ हादसा
घटना थाना कटरा क्षेत्र के हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग की है. यहां सुबह 6 बजे के आस-पास फाटक बंद न होने की वजह ससे बरेली की तरफ से आ रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक ट्रक, एक DCM और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई. इस टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवे मृतक ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान हुलासनगरा निवासी प्रेमपाल, तिलहर के एक ही परिवार के 3 लोग पति सिदाकत, पत्नी गुलिस्ता, बेटी हमजा और पांचवे मृतक की पहचान सतेंद्र के रूप में हुई है. फिलहाल, डीएम-एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.
रेलवे अधिकारी, डीएम और एसपी मौके पर
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक के परखचे उड़ गए. इतनी बड़ी घटना की सूचना के बाद रेलवे से ले कर डीएम, एसपी के साथ पुरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये एक्सिडेंट ट्रेन चालक की गलती से हुआ या फाटक कर्मचारी की गलती से. जांच कर इस हादसे के जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाया जाएगा.
मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद
ट्रेन हादसे की खबर पर सीएम योगी ने भी शोक जताया है. साथ ही, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा, सीएम ने अधिकारियों को तत्काल रूप से राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...
WATCH LIVE TV