यूपी की लेडी सिंघम के साथ धोखाधड़ी, फर्जी अफसर बन पहले शादी की फिर लाखों ठग लिए, जानें हैरान करने वाला मामला
Shamli News: डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर साल 2012 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में उनकी तैनाती शामली जिले में बातौर डीएसपी पद पर है. लेडी सिंघम की गिनती यूपी के तेज तर्रार अफसरों में होती है. उनके नाम से अपराधी भी खौफ खाते हैं.
Shamli News: ऑनलाइन ठगी के किस्से आपने कई सुने होंगे. क्या हो जब पुलिस का बड़ा अधिकारी ही ठगी का शिकार हो जाए. जी हां यूपी के शामली में तैनात डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर के साथ ऐसा ही हुआ है. एक शातिर खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर पहले मेट्रोमोनियल साइट के जरिए महिला डीएसपी से शादी करता है. इसके बाद लाखों रुपये भी ठग लिए. अब डीएसपी अफसर श्रेष्ठा ठाकुर ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
लेडी सिंघम से ठगी का मामला
दरअसल, डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर साल 2012 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में उनकी तैनाती शामली जिले में बातौर डीएसपी पद पर है. लेडी सिंघम की गिनती यूपी के तेज तर्रार अफसरों में होती है. उनके नाम से अपराधी भी खौफ खाते हैं.
खुद को आईआरएस अधिकारी बताया
कौशांबी थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, श्रेष्ठा ठाकुर की मुलाकात साल 2018 में मेट्रोमोनियल साइट पर रोहित राज नामक शख्स से हुई थी. आरोप है कि रोहित ने खुद को साल 2008 का आईआरएस अधिकारी बता कर रांची में तैनाती बताई थी. श्रेष्ठा का शक नहीं हो पाया कि इससे मिलते-जुलते नाम के आईआरएस वहां मौजूद थे.
तैनाती वाले जिलों में करता था ठगी
आरोप है कि रोहित ने धोखे से श्रेष्ठा से शादी भी कर ली. इसके बाद भी रोहित ठगी करता रहा. इसके चलते शादी के दो साल बाद श्रेष्ठा ने रोहित राज से तलाक भी ले लिया. इसके बाद भी उसने धोखेबाजी की करतूत नहीं छोड़ी. आरोप है कि रोहित राज श्रेष्ठा के तैनाती वाले जिले में जाकर उनके नाम पर ठगी करता रहा.
कौशांबी थाने में दर्ज कराई शिकायत
बताया गया कि इस समय रोहित राज गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में रह रहा है. आरोप है कि रोहित राज द्वारा ठगी की शिकायत लगातार लोगों से मिलती रही, इससे परेशान होकर अब श्रेष्ठा ठाकुर ने रोहित राज के खिलाफ कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.