मथुरा: राजकीय उद्यान जवाहर बाग में हुए 15.93 करोड़ के विकास और सौंदर्यीकरण के कार्यों निरीक्षण करने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा पहुंचे. उन्होंने कहा कि नए साल में ब्रजवासियों को यह शानदार उपहार मिलने जा रहा है. यह शहर का नया पिकनिक स्पॉट होगा. साथ ही ओपन थिएटर में होने वाले आयोजनों का आनंद भी लोग ले सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रजवासियों को मिलेगी स्वच्छ हवा
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नए साल में जवाहर बाग के साथ ही 150 अन्य छोटे-बड़े पार्क ब्रजवासियों को स्वच्छ हवा और आरोग्य की सौगात देंगे. रविवार को निरीक्षण के दौरान श्रीकांत शर्मा ने बताया कि यह आम लोगों को सुविधा देने के लिये तैयार हो गया है. जल्द ही इसका औपचारिक लोकार्पण किया जाएगा.  पूर्व सरकार में अवैध कब्जों के कारण जाना जाने वाला यह पार्क भाजपा सरकार में हुए कार्यों के बाद अब 'नए मथुरा-वृन्दावन' की नई पहचान होगा.


इन चीजों की होगी सुविधा
उन्होंने आगे कहा कि 153 एकड़ में फैला यह पार्क बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों हर वर्ग के लिये समय बिताने व स्वास्थ्य लाभ लेने का फ़ेवरिट डेस्टिनेशन होगा. यह जॉगिंग ट्रैक, मेडिटेशन एरिया, सूर्य नमस्कार पॉइंट, नक्षत्र वाटिका ,नवग्रह वाटिका और पंच वाटिका से सुसज्जित है. इसमें 1 किमी का जॉगिंग ट्रैक है. बच्चों के लिए स्केटिंग एरिया है.  ओपन जिम और झूले भी हैं.  ओपन थिएटर व कैफेटेरिया होने से यहां सांस्कृतिक आयोजन व छोटे निजी कार्यक्रम भी हो सकते हैं.


'एक इंच जमीन पर भी न रहे अतिक्रमण'
इसके अलावा वृंदावन में कुम्भ क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह दिव्य, भव्य के साथ सुरक्षित कुंभ भी होगा. ऊर्जा मंत्री ने संतों और संबंधित अधिकारियों के साथ जुगल घाट से देवरहा बाबा घाट तक घाटों के चिन्हीकरण और नए घाटों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि मथुरा-वृंदावन में एक इंच सरकारी जमीन पर भी अतिक्रमण न रहे.  अतिक्रमण हटाकर वहां प्लांटेशन करें या पार्क बनाएं.


WATCH LIVE TV