अमेठी : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं के बीच दिवाली उपहार के रूप में 15 हजार से ज्यादा साड़ियां बांटी हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईरानी के सहयोगी विजय गुप्ता ने सोमवार को साड़ियां बांटीं। पिछले लोकसभा चुनावों में ईरानी अमेठी से चुनाव हार गई थीं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें हराया था।


गुप्ता ने कहा कि दिवाली के उपहार जगदीशपुर, तिलोई, गौरीगंज, सालोन गांवों और अमेठी इलाकों में बांटे गए। उन्होंने कहा कि दिवाली के उपहार ‘अमेठी संसदीय क्षेत्र से हारने के बावजूद यहां के लोगों की सेवा करने की ईरानी की इच्छा’ को दर्शाता है।


गुप्ता ने कहा, ‘15 हजार से ज्यादा साड़ियां बांटी गई हैं।’