Highest paid employee: इंडस्ट्री का सैलरी स्ट्रक्चर चाहे जो कुछ चल रहा हो. आपके आस-पास भी कुछ ऐसे एम्प्लाई लोग होंगे जिन्हें कम सैलरी होने की वजह से 10 से 15 पर्सेंट हाइक का ऑफर लेटर भी बहुत बड़ा लगता होगा. वो बस इतने पर ही जॉब (Job) बदलने के लिए मचल उठते होंगे.
Trending Photos
Highest paid person in world: दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला इंसान कौन है? आम हो या खास, पढ़ा लिखा हो या अनपढ़, सैलरीड हो या कारोबारी, सबके दिमाग में ये सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा. आइए इसका जवाब बताते हैं, जिसके बारे में कम लोगों को ही मालूम होगा. दरअसल कई लोग कम सैलरी का रोना रोते हैं, उन्हें लगता है कि कैलिबर या काम के हिसाब से सैलरी कम है या एक्सपीरिएंस के हिसाब से सही वेतन कम मिल रहा है. सैलरी को भगवान की लीला या किस्मत कनेक्शन से इतर देखने वाले कुछ ऐसे बिरले भी हैं जिनको उनके एम्प्लायर ने इतना हैंडसम सैलरी पैकेज दिया है उतने का ऑफर लेटर करोड़ों लोगों के सपने में भी नहीं आता होगा. उनका सीटीसी (CTC) किसी वरदान या चमत्कार यानी छप्परफाड़ कमाई का वो पैमाना है, जिसकी चाहत हर किसी को होती होगी.
'जगदीप सिंह द ग्रेट'
ऐसे ही दुनिया के सबसे हाईएस्ट पेड एम्प्लाई हैं जगदीप सिंह (Highest paid person in world Jagdeep Singh) उनका सैलरी पैकेज पढ़ने समझने में पूरा दिन बीत जाएगा लेकिन कुछ न कुछ रह ही जाएगा. दरअसल जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले व्यक्ति हैं. उनकी एक दिन की तन्ख्वाह 48 करोड़ रुपये बैठती थी. जिस कंपनी ने उन्हें इतनी सैलरी दी, फिलहाल वो वहां से रिजाइन कर चुके हैं.
उनका सैलरी का हिसाब किताब लगाने में छोटे मोटे कैलकुलेटर और कंप्यूटर छोड़िए अच्छे अच्छे चार्टेड अकाउंटेंट का दिमाग हिल जाएगा. हालांकि खुद उन सीए लोगों की चाहत होगी कि ऐसे आदमी का अकाउंट मेंनटेंन करने का मौका मिले तो लाइफ सेट हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- लैंड विवाद में DSP ने मांगा सेक्सुअल फेवर, थाने में कराया ओरल सेक्स; वीडियो वायरल
उनकी कमाई का हिसाब-किताब लगाएं तो उन्हें सालाना करीब 17,500 करोड़ रुपये मिलते थे. ऐसे में हमारे ऐसे करोड़ों लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो करते क्या थे कि उन्हें गूगल और एपल वालों से भी हाईफाई सैलरी पैकेज मिलता है? दरअसल सिंह साहब का नाम दुनिया में सबसे हाईएस्ट पेड सैलरी पाने वाले सीईओ के तौर पर दर्ज हो चुका है. उनकी जर्नी ने कई कंपनियों की किस्मत चमका दी.
अरबों लोगों की चाहत होगी इतना बड़ा पैकेज
इतना पैसा पाने वाले कैंडिडेडट की पढाई लिखाई यानी एकेडमिक्स और तकनीकि कौशल की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुताबिक, सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बी.टेक और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से एमबीए की डिग्री हासिल की. उनका जीवन इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी की टेक्नोलॉजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की मिसाल है. जगदीप सिंह ने 2010 में क्वांटमस्केप (QuantumScape) नाम की कंपनी की स्थापना की थी. यह कंपनी नई पीढ़ी की सॉलिड-स्टेट बैटरियों (solid-state batteries) पर काम करती है. उनकी लीडरशिप में उनकी कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ऊर्जा भंडारण के समाधान में वर्ल्ड लीडर बन गई. वो ठोस-अवस्था वाली बैटरियों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर चुके हैं, जो पारंपरिक लिथियम-आयन बैटरियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन, तेज चार्जिंग समय और बेहतर सुरक्षा का वादा करती हैं.
कैसे छुआ ये मुकाम?
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक जगदीप सिंह के कार्यकाल में क्वांटमस्केप 2020 में अमेरिकी शेयर मार्केट में लिस्टेड हुई. निवेशकों ने इस पर खूब प्यार लुटाया. जगदीप सिंह के सैलरी पैकेज में 2.3 बिलियन डॉलर के शेयर भी थे. इस कारण सालाना सैलरी पैकेज करीब 17,500 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस तरह से साधारण दिखने वाले लेकिन विनम्र जगदीप सिंह का सैलरी पैकेज असाधारण था. इसमें 19,000 करोड़ रुपये (लगभग 2.3 बिलियन डॉलर) के स्टॉक ऑप्शन शामिल थे. यह पैकेज उनकी पर्सनल उपलब्धियों और क्वांटमस्केप की ग्रोथ में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया था.
क्वांटमस्केप के सीईओ पद को छोड़े काफी समय हो चुका है. उसके बाद तो गंगा जी में न जाने कितना पानी बह गया. वो अब भी वर्किंग हैं. वह एक स्टार्टअप के सीईओ हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट (@startupjag) को फॉलो करने पर डिटेल से पता चलता है कि वो लगातार नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, जिससे भविष्य में वो कुछ नया चमत्कार गढ़ सकते हैं.