पिथौरागढ़: मुनस्यारी-मिलम मोटर मार्ग पर 22 जून को टूटा वैली पुल बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के जांबाजों ने पांच दिन में जोड़ कर तैयार कर दिया है. इस पुल में ट्रायल के बाद वाहनों की आवाजाही शूरू कर दी गई है. 120 फिट लम्बे पुल को बनाने के लिए बीआरओ ने 5 दिन का समय लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान एक पोकलैंड मशीन और 70 मजदूरों की सहायता से पुल जोड़ने का काम चौबीसों घंटे जारी रहा. पुल के बन जाने से सीमांत के गांवों सहित सेना और आईटीबीपी को भी राहत मिली है. आपको बतादें कि 22 जून को पोकलैंड से लदे ट्राले की वजह से सेनर नदी पर बना वैली पुल भरभराकर टूट गया था.


सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, करेंगे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन


पिथौरागढ़ के डीएम विजय जोगदंड ने बताया कि चीन के साथ जारी लद्दाख में ताजे विवाद के बाद सीमा तक हर हाल में आवाजाही बरकरार रखना सरकार के लिए बेहद जरूरी है. यही वजह है कि सिर्फ 5 दिन में ही चौबीसों घंटे काम करके इस महत्वपूर्ण वैली ब्रिज को तैयार किया गया.