आगरा: आगरा में दो लोगों के कोरोना संदिग्ध होने की बात सामने आई है. यहां डॉक्टर पिता-पुत्र कोरोना संदिग्ध बताए जा रहे हैं. दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. गौरतलब है कि पिता की हालत बिगड़ने पर मेदांता में भर्ती कराया था, जिसके बाद बेटे की तबियत खराभ हो गई और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनकी रिर्पोट आज 2 अप्रेल को आने की संभावना जताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Corona ने भव्य राम जन्मोत्सव के आयोजन पर फेरा पानी, जानिए लॉकडाउन के बीच अयोध्या में कैसे मनेगी रामनवमी


बता दें कि ये संदिग्ध डॉक्टर आगरा के ईदगाह क्षेत्र में एक निजी हॉस्पिटल के मालिक हैं. तबियत बिगड़ने पर वह खुद ही जांच कराने के लिए मेदांता पहुंचे. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट आने तक निजी हॉस्पिटल में नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगाई है. फिलहाल जांच की रिर्पोट के बाद ही कोरोना की पुष्टि हो पाएगी. 


Watch LIVE NEWS