आगरा: देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिया है. यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान Covid-19 से 6 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,779 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक हजार से अधिक संक्रमण के मामले आए हैं. वहीं आगरा में नए तरह का स्ट्रेन सामने आया है. यहां दक्षिण अफ्रीका का स्ट्रेन तीन मरीज मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना से फिर लड़ने के लिए हो जाएं तैयार! बढ़ते कहर के बीच जानें क्या है सरकार का प्लान


एसएन मेडिकल कॉलेज से बीते सप्ताह सात संक्रमित मरीजों के नमूने लखनऊ केजीएमयू जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से तीन में दक्षिण अफ्रीका स्ट्रेन मिला है और एक मरीज में अज्ञात स्ट्रेन पाया गया है. नोडल कोरोना वैक्सीनेशन एसएन मेडिकल कॉलेज के नोडल कोरोना वैक्सीनेशन अधिकारी शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि सभी मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सामान्य जीवन जी रहे हैं.


जंगल के राजा का बचपना देख करने लगेंगे प्यार, देखिए पानी में बर्ड के साथ LION की मस्ती


दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के स्ट्रेन को लेकर बीते दिनों वैज्ञानिकों ने एक चेतावनी जारी की थी. वैज्ञानिकों ने कहा था कि एक नए शोध में पता चला है कि यह स्ट्रेन शरीर की एंटीबॉडी के साथ-साथ प्रतिरक्षा तंत्र को भी 'धोखा' दे सकता है.


WATCH LIVE TV