Amethi Hatyakand: अमेठी में शिक्षक समेत चार लोगों की गोलियों से भूनकर हत्‍या के मामले को सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, सपा-कांग्रेस ने यूपी में कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने अमेठी सांसद को फोन कर घटना की जानकारी ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना 
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा, यूपी में घर के अंदर भी परिवार सुरक्षित नहीं, जंगलराज चरम पर! अमेठी में बदमाशों द्वारा शिक्षक दंपति और उनके बच्चों की घर में घुसकर हत्या, अत्यंत शर्मनाक घटना. भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, अपराधियों के हौसले बुलंद. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस, हो सख्त सजा. वहीं, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर अमेठी घटना पर लिखा, कोई है? कहीं है??. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेठी के सांसद केएल शर्मा को फोन कर घटना की जानकारी ली है. 


यूपी एसटीएफ को सौंपी गई जांच 
अमेठी हत्‍याकांड के दोषियों को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया है. वहीं, शुरुआती जांच में पता चला है कि शिक्षक सुनील कुमार रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव में रहने वाले थे. सुनील कुमार शिवरतनगंज क्षेत्र के पन्‍हौना गांव में प्राथमिक स्‍कूल में शिक्षक पद पर तैनात थे. करीब तीन महीने पहले ही शिक्षक अमेठी में अहोरवा भवानी चौराहे पर किराये के मकान में परिवार सहित रहने लगे. 


प‍त्‍नी से छेड़छाड़ के बाद अमेठी में रहने लगा था शिक्षक का परिवार 
जांच में पता चला कि रायबरेली कोतवाली में शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी ने चंदन वर्मा के नाम के युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई थी. सुनील की पत्‍नी ने चंदन वर्मा से जान को भी खतरा बताया था. एफआईआर में सुनील की पत्‍नी ने बताया था कि वह 18 अगस्‍त 2024 को रायबरेली के एक अस्‍पताल में अपने बच्‍चे की दवा लेने गई थी. वहीं पर तेलिया कोट निवासी चंदन वर्मा ने अश्‍लील हरकत की थी. मना करने पर पति को थप्‍पड़ मार दिया था. 


एक ही पिस्‍टल से मारी गईं गोलियां 
इस घटना के बाद शिक्षक सुनील परिवार सहित अमेठी आकर किराये के मकान में रहने लगे थे. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस को भी अंदेशा है कि बदमाश परिवार को जानने वाला था. मृतक बच्‍चों के हाथ में 10-10 रुपये के नोट मिले हैं. साथ ही घटनास्‍थल से 9 खोखे बरामद हुए हैं, जो एक ही पिस्‍टल से चलाई गई है. 



यह भी पढ़ें : Amethi News: अमेठी में दलित शिक्षक समेत पूरे परिवार को गोलियों से भूना, हत्याकांड के बाद हर तरफ मचा हड़कंप


यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में गुस्साए ग्रामीणों ने लेखपाल को गिरा-गिरा कर मारा, बुलडोजर एक्शन के बाद बवाल