CM के आदेश पर सुदीक्षा भाटी के परिजनों को मिली आर्थिक मदद, सौंपा 20 लाख रुपये का चेक
सीएम योगी के आदेश पर सुदीक्षा के परिजनों को चेक के जरिये 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है.
ग्रेटर नोएडा: नोएडा की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी के परिजनों को चेक के जरिये 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है. सुदीक्षा की मौत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार की मदद करने का ऐलान किया था.कलेक्ट्रेट में डीएम, एडीएम, दादरी विधायक तेजपाल नागर ने परिवार को चेक दिए. बता दें, तेजपाल नागर ने लखनऊ में पीड़ित परिवार को सीएम से मिलाया था.
CM योगी की घोषणा- बरेली में जल्द बनेगा टेक्सटाइल पार्क, चूका को बनाएंगे टूरिज्म स्पॉट
क्या था पूरा मामला
गौतमबुद्ध नगर जिले की दादरी तहसील में रहने वाली सुदीक्षा भाटी करीब 4 करोड़ की स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं. अमेरिका से छुट्टियां मनाने अपने घर आईं सुदीक्षा 10 अगस्त को बुलंदशहर में अपने ननिहाल जा रही थीं. तभी रास्ते में वे जिस बाइक पर जा रही थीं, उसका एक्सिडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में सुदीक्षा की मौत हो गई थी. परिवार का आरोप है कि बुलेट सवार मनचलों ने सुदीक्षा भाटी का पीछा किया था. मनचलों से बचने की कोशिश के दौरान ही सुदीक्षा हादसे का शिकार हो गई थी और उसकी मौत हो गई थी.
WATCH LIVE TV