सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गोमती नदी में नहाने गये 4 युवक डूब गए. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से 3 युवकों को निकाला गया. तीनों युवकों की मौत हो गई है. जबकि चौथे युवक की तलाश जारी है. डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे है. मामला नगर कोतवाली के सीताकुंड घाट की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड में तीन लोगों के डूबने की सूचना 
वहीं, उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी हादसा हो गया. यहां ऋषिकेष के शिवपुरी में नामामि गंगे घाट पर 2 व्यक्तियों की डूबने की सूचना मिली है. वहीं लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में पटना वाटर फॉल में भी एक व्यक्ति की डूबने की सूचना मिली है. एसडीआरएफ और डीप डाइविंग टीम ढालवाला दोनों घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं.  


अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...


WATCH: सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा- 'अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर होगा'