होली में सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा, गोमती नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, तीन की मौत, एक लापता
Sultanpur News: सुल्तानपुर में होली वाले दिन गोमती नदी नहाने गए चार युवक डूब गए. जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है.
सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गोमती नदी में नहाने गये 4 युवक डूब गए. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से 3 युवकों को निकाला गया. तीनों युवकों की मौत हो गई है. जबकि चौथे युवक की तलाश जारी है. डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे है. मामला नगर कोतवाली के सीताकुंड घाट की है.
उत्तराखंड में तीन लोगों के डूबने की सूचना
वहीं, उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी हादसा हो गया. यहां ऋषिकेष के शिवपुरी में नामामि गंगे घाट पर 2 व्यक्तियों की डूबने की सूचना मिली है. वहीं लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में पटना वाटर फॉल में भी एक व्यक्ति की डूबने की सूचना मिली है. एसडीआरएफ और डीप डाइविंग टीम ढालवाला दोनों घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं.
अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...
WATCH: सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा- 'अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर होगा'