cyclonic storm Fengal: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है, लेकिन अभी हाड़ कंपाने वाली सर्दी का कोई अता पता नहीं है. हालांकि, यूपी में कोहरे का असर जारी है. कोहरे के साथ चक्रवाती तूफान फेंगल का असर भी पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की है.
Trending Photos
UP Weather Update,लखनऊ: हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी का सीधा असर मौसम पर पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली एनसीआर में पिछले 2 से 3 दिन के अंदर मौसम ने बड़ी करवट ले ली है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिन बाद भी यूपी का मौसम बड़ी करवट लेने वाला है. इस बात की पूरी संभावना है कि 2 से 3 दिन बाद तापमान में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड काफी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिन बाद मौसम में काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
आज, 1 दिसंबर को कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
1 दिसंबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. यूपी में कहीं-कहीं पर सुबर के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम प्रदेश में 3 और 4 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है. रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा तथा बाद में आसमान साफ रहेगा.
5 days RF Forecast and Warning Maps of Uttar Pradesh dated 01.12.2024 pic.twitter.com/4FCuLwcE3N
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 1, 2024
कैसा रहेगा तापमान
यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28°C एवं 12°C के आसपास रहेगा. मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है.
चक्रवाती तूफान फेंगल का असर
चक्रवाती तूफान फेंगल का असर लखनऊ-चेन्नई की उड़ानों पर भी पड़ रहा है. जिसके चलते अधिकांश यात्री परेशान रहे. अमौसी एयरपोर्ट से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-518 एक घंटे देरी से टेकऑफ कर सकी.
AIr इंडिया एक्सप्रेस की कनेक्टिंग फ्लाइट एएक्सबी-1235 सवा एक घंटे देरी से पहुंची.
चेन्नई से लखनऊ आने वाली Indigo की कनेक्टिंग उड़ान 6ई-5367 एक घंटे देरी से पहुंची.
इंडिगो की ही कनेक्टिंग उड़ान 6ई-6167 50 मिनट देरी हुई.
कोहरे के चलते ये ट्रेनें कई घंटे लेट
04065 आनंदविहार सुपरफास्ट स्पेशल 17 घंटे लेट
04005 दिल्ली स्पेशल 16 घंटे
04021 आनंदविहार टर्मिनल गरीबरथ स्पेशल 5 घंटे
04059 आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल 7 घंटे
05284 जनयनगर मनिहारी स्पेशल 8 घंटे
09421 अहमदाबाद पटना स्पेशल 12524 न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट 05326 नई दिल्ली टनकपुर स्पेशल 8 घंटे
09189 कटिहार स्पेशल 2 घंटे
15270 मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस 6 घंटे लेट हुई
13152 कोलकाता एक्सप्रेस छह घंटे लेट हुई
12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस छह घंटे देरी हुई
12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 20506 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 2-2 घंटे लेट हुई
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस उरई में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.
रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ तीन जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ के नीचे है. बाकी सभी जिलों में उसके ऊपर दर्ज किया गया है. कहीं भी भीषण कोहरा पड़ने का अलर्ट नहीं जारी हुआ है. राम नगरी अयोध्या में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. अयोध्या में सबसे कम 7.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.फुरसतगंज में 8.8℃ और कानपुर शहर में 9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बाकी सभी जिलों में 10℃ या उससे ऊपर दर्ज किया गया है
मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर क्या कहा?
यूपी में चार दिसंबर से फेंगल तूफान के असर पड़ेगा और पुरवा हवा चलेगी. इसके बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में क्रमश: गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा. रविवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन में अच्छी धूप खिली रही. दिन के तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदश के मौसम और तापमान में लगभग स्थिरता रहेगी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो से तीन दिन दोपहर में गुनगुनी धूप जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के पहले चार से पांच दिनों में सामान्य से अधिक गर्मी रहेगी. फिर इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. रातें होंगी सर्द, पड़ेगा घना कोहरा मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन मौसम और तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 4 दिसंबर से फेंगल तूफान के असर से यूपी में पुरवाई चलेगी. इसके बाद के दिनों में तापमान में गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा.