Halal certificatation: यूपी में हलाल सर्टिफिकेट कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, कार्रवाई पर लगी रोक
Halal product certification: यूपी में हलाल सर्टिफिकेट कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ चल रही आपराधिक कार्रवाई पर रोक लग गई है.
Halal Product Ban: सुप्रीम कोर्ट ने हलाल सर्टिफिकेट जारी करने वाली कंपनियों को राहत दे दी है. हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जमीयत उलेमा ए महाराष्ट्र के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई पर शीर्ष अदालत ने रोक लगा दी है. दोनों संस्थाओं पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई थी. इससे पहले 25 जनवरी को SC ने जमीयत उलेमा ए हिंद और उनके प्रेजिडेंट महमूद मदनी को राहत दी थी. उनके खिलाफ यूपी में चल रही आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. इसी आधार पर इन दोनों संस्थाओं ने कोर्ट से राहत की मांग की थी.