सपने में अगर दिख जाए कौआ, तोता और लोमड़ी तो जानें शुभ या अशुभ के हैं संकेत
Swapna Shastra: सपने में दिखने वाली हर चीज का अपना मतलब होता है. अगर किसी को सोते समय मोती दिख जाए तो इसका मतलब होता है कि आपको बेटी होने का प्रतीक होता है.
Swapna Shastra: हम सब सोते समय सपना देखते हैं. हर सपने का अलग-अलग मतलब होता है. कई लोग उठते ही सोते समय देखा हुआ सपना भूल जाते हैं तो कुछ लोगों का सपना याद रहता है. जिसे याद रह जाता है फिर वह सपने में दिखे हुए चीजों का मतलब खोजने में लग जाते हैं तो आइये जानते हैं अगर सपने में मोती, लोमड़ी, कौआ, छिपकली, पक्षी, तोता, मां सरस्वती, कबूतर, कोयल और अजगर दिखे तो इसका क्या मतलब होता है.
जानकारों के मुताबिक, सपने में दिखने वाली हर चीज का अपना मतलब होता है. अगर किसी को सोते समय मोती दिख जाए तो इसका मतलब होता है कि आपको बेटी होने का प्रतीक होता है. वहीं, अगर सपने में लोमड़ी दिख जाए तो समझ जाइये कि किसी करीबी से आपको धोखा मिलने वाला है.
कौआ देखना
अगर सपने में कौआ दिखता है तो इसका मतलब है कि कोई परेशान करने वाली खबर आपके पास आ सकती है. वहीं, अगर सपने में छिपकली दिख जाए तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. इसका मतलब आपके घर में चोरी हो सकती है. चिड़िया का दिखना. जब कोई चिड़िया आपके सपने में दिखाई दे तो इसका मतलब नौकरी में प्रमोशन मिलने वाला है.
तोता देखना
सपने में तोता देखना आपके कुल भाग्य में वृद्धि का संकेत हो सकता है. मां सरस्वती का दिखना, जिस सपने में आपको मां सरस्वती के दर्शन होते हैं वह आपकी बुद्धि में वृद्धि का संकेत दे सकता है. यदि आपके सपने में कबूतर दिखाई देता है, तो यह किसी बीमारी से ठीक होने की संभावना का संकेत दे सकता है. सपने में कोयल को देखना अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति का प्रतीक हो सकता है. सपने में अजगर को देखना बिजनेस में नुकसान का संकेत दे सकता है.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.