कानपुर: तबलीगी जमातियों के कारण कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही इसकी बदसलूकिया भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में जमातियों द्वारा मेडिकल स्टाफ के साथ की गई बदतमीजी के मामले में 3 अप्रैल को ही FIR दर्ज की गई थी. ये मामला अभी ठंठा नहीं हुआ था कि कानपुर के एक अस्पसाल में क्वारेंटाइन किए गए जमातियों ने भी मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी की जिसका वीडियो भी सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: हल्द्वानी में 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि, प्रदेश में मरीजों की संख्या 22 पहुंची


दरअसल ये मामला कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का है. मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि इस अस्पताल में दिल्ली के तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले 22 लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus)संदिग्ध मरीजों को क्वारेंटाइन किया गया है. उनका आरोप है कि कोरोना के ये संदिग्ध मरीज अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.


Watch LIVE TV-