उत्तराखंड: हल्द्वानी में 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि, प्रदेश में मरीजों की संख्या 22 पहुंची
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand663496

उत्तराखंड: हल्द्वानी में 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि, प्रदेश में मरीजों की संख्या 22 पहुंची

हल्द्वानी में 5 और लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है ये सभी लोग दिल्ली से तबलीगी जमात में शामिल थे. ये जमाती उड़ीसा के रहने वाले हैं और पिछले 1 महीने से हल्द्वानी में रह रहे थे.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी में 5 और लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है ये सभी लोग दिल्ली से तबलीगी जमात में शामिल थे और सभी जमाती उड़ीसा के रहने वाले हैं. खबर है कि ये जमाती पिछले 1 महीने से हल्द्वानी में रह रहे थे. इस पूरे महीने में इन लोगों ने कई बार हल्द्वानी की ताज मस्जिद में जुमे की नमाज भी अदा की जहां इनके अलावा भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN का अच्छा असर, वाराणसी में गंगा की हुई निर्मल, CPCB ने जारी किए आंकड़े

बता दें कि जिस इलाके में ताज मस्जिद स्थित है वहां करीब डेढ़ लाख लोग रहते हैं जिससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र को चारों ओर से सील कर दिया है साथ ही पूरे इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. जो लोग इनके संपर्क में आये उनका सर्विलांस भी जारी है. 

आपको बता दें कि कोराना वायरस अब उत्तराखंड में भी तेजी से पैर पसार रहा है जिसे देखते हुए कई लोगों के सैंपल जांच किए जा चुके हैं. उत्तराखंड में अब तक 22 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और कई लोगों के सैंपल जांच की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. बता दें कि आज 5 अप्रैल को भी करीब 137 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर लोग जमात में शामिल होकर वापस उत्तराखंड पहुंचे हैं. पिछले 2 दिन में जमात में शामिल होकर वापस उत्तराखंड आए लोगों की टेस्ट रिपोर्ट में 14 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. 

बता दें कि इन सबको देखते हुए उत्तराखंड सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों को भी कोराना से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया है. राज्य सरकार के अधिकारी सेना और अर्ध सेना के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. किसी भी आपात स्थिति में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद ली जा सकती है.

Watch LIVE TV-

Trending news