आगरा की सांसें बरकरार रखने के लिए एयरलिफ्ट किए गए टैंकर, रांची से लाएंगे ऑक्सीजन
कोविड हॉस्पिटल्स से आए दिन हिंसा की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसको लेकर भी कठोर फैसला लिया गया है. जिले के सभी 26 कोविड हॉस्पिटलों में कोविड पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी.
शोभित चतुर्वेदी/आगरा: कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने का शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल ये संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, ऑक्सीजन की कमी भी एक बड़ी चुनौती है. इस किल्लत को दूर करने के लिए ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर आज एयरफोर्स के विमान से आगरा से रांची भेजे गए हैं.
लड़की का फोन हैक कर कोई कर रहा था प्राइवेट फोटोज लीक, आपको पता है इससे कैसे बचना है?
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक कई प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज 16-16 टन के दो खाली टैंकर आगरा से एयरलिफ्ट करके एयरफोर्स के विशेष विमान से रांची भेजे गए हैं. इसका मुख्य कारण यही है कि आवागमन के समय को बचाया जा सके. 32 टन के ये टैंकर जब आगरा वपास आएंगे तो शहर वासियों को बड़ी राहत मिलेगी.
UPPRPB Recruitment 2021: SI भर्ती आवेदन के लिए बचे सिर्फ इतने दिन, जल्द करें अप्लाई
18 सेक्टरों में बंटा जिला
कोविड महामारी में जनता को कम से कम दिक्कत हो इसके भी प्रयास किये जा रहे हैं. कोविड प्रबंधन को सुचारू करने के लिए सीएम के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने फैसला लेते हुए आगरा जिले को 18 सेक्टरों में बांट दिया है. इससे ना सिर्फ व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि निगरानी मजिस्ट्रेटों के हाथ मे होगी.
30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी नहीं बच सकी जान
कोविड पुलिस होगी अस्पतालों में तैनात
कोविड हॉस्पिटल्स से आए दिन हिंसा की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसको लेकर भी कठोर फैसला लिया गया है. जिले के सभी 26 कोविड हॉस्पिटलों में कोविड पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी. पहली बार ऐसा होगा कि हॉस्पिटल की सुरक्षा के लिए कोविड पुलिस फोर्स का गठन किया गया है.
WATCH LIVE TV