गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोनावायरस वैक्सीन के लिए एक स्पेशल कैटेगरी का कैंप लगाया गया. यह कैंप विशेष रूप से थर्ड जेंडर के लिए है. थर्ड जेंडर समुदाय के सदस्यों का टीकाकरण भी अब शुरू हो गया है. बता दें, यह कैंप प्रदेश में पहली बार लगाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबाइल साइलेंट मोड पर रखकर कहीं छोड़ आए हैं, तो यह है उसे ढूंढने का बेहद आसान तरीका


110 लोगों ने लगवाया टीका
गौरतलब है कि इस कैंप में पहले दिन (गुरुवार को) 110 थर्ड जेंडर के लोगों ने वैक्सीन लगवाई. सुबह 11:00 बजे से शुरू होने वाले इस कैंप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरगावां के कई डॉक्टर वहां पर मौजूद रहे. वहीं, सुबह से ही एकता सेवा संस्थान के कार्यालय पर थर्ड जेंडर के सदस्य आने लगे थे. 


वैक्सीन लगवाने के बाद बंटा राशन
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग और एकता सेवा संस्थान ने मिलकर यह कैंप आयोजित किया है. इस दौरान संस्था ने समुदाय के सदस्यों को राशन बांटा. करीब 150 लोगों को राशन दिया गया. 


UP Board Result 2021: जल्द जारी हो सकते हैं नतीजे, मार्क्स से नहीं हुए खुश तो स्टूडेंट्स के पास होगा यह ऑप्शन


हर हफ्ते एक जिले में लगेगा कैंप
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर बस्ती मंडल में देवरिया, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में थर्ड जेंडर को टीका लगने की शुरुआत नहीं हुई है. वहीं, कुशीनगर , महराजगंज और बस्ती में 3% से कम ही लोगों को वैक्सीन लग सकी है. लेकिन, अब संस्था की मदद से इस बड़े स्तर पर शुरू किया जा रहा है. तीसरी लहर से पहले दोनों मंडल के हर जिले में यह कैंप लगाया जाएगा.


WATCH LIVE TV