आगरा: मोहब्बत की निशानी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ताजमहल को बम से उड़ाने की सूचना से हड़कम्प मच गया है. पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से दोनों दरवाजों को बंद करा दिया है. बीडीएस, पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौके पर हैं. ताजमहल परिसर में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें बम नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 पर ताजमहल में बम होने की सूचना दी गई थी. ADG आगरा ज़ोन राजीव कृष्णा ने इसकी पुष्टि की है. एहतियात के तौर पर पर्यटकों का प्रवेश से रोका गया था. 



मामल में आगरा एसपी ने बताया कि यह फर्जी कॉल थी. सघन जांच के बाद पर्यटकों के लिए दोनों गेट फिर से खोल दिए गए हैं. कॉल करने वाले युवक को फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है. वह नौकरी न मिलने से परेशान है. उसने 8318881301 नंबर के 112 में कॉल किया था.  



WATCH LIVE TV