उत्तराखंड में 48 घंटे के बाद मिले COVID-19 के 3 नए मरीज, राज्य में संख्या 40 पहुंची
पूरे प्रदेश में 63313 लोगों को क्वॉरंटीन किया गया है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पूरे प्रदेश में 541 कोराना संदिग्ध मरीजों को ऑब्जरवेशन में रखा गया है. उत्तराखंड में अब तक 18 हॉटस्पॉट्स चिन्हिंत किए गए हैं. हॉटस्पॉट्स पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है जबकि नैनीताल के बनफूल पूरे इलाके में कर्फ्यू जारी है.
राम अनुज/ देहरादून: उत्तराखंड में 48 घंटे के अंतराल के बाद बीते शुक्रवार को कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए. नैनीताल में एक और देहरादून में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस के मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हो गई है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम स्टेट मेडिकल बुलेटिन में इसकी पुष्टि की.
देहरादून में 3 और नैनीताल में एक नया मरीज
उत्तराखंड में अब तक देहरादून में 20, हरिद्वार में 5, नैनीताल में 9, उधम सिंह नगर में 4, अल्मोड़ा और पौड़ी में एक-एक कोरोना के मरीज मिले हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अब तक 2831 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 2420 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट आ चुकी है जबकि 371 मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें से 40 सैंपल्स में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
राज्य में 541 कोराना संदिग्ध अंडर ऑब्जरवेशन
पूरे प्रदेश में 63313 लोगों को क्वॉरंटीन किया गया है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पूरे प्रदेश में 541 कोराना संदिग्ध मरीजों को ऑब्जरवेशन में रखा गया है. उत्तराखंड में अब तक 18 हॉटस्पॉट्स चिन्हिंत किए गए हैं. हॉटस्पॉट्स पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है जबकि नैनीताल के बनफूल पूरे इलाके में कर्फ्यू जारी है.
जिस मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिस पर हुआ था हमला, वहीं पर फूल बरसाकर हुआ स्वागत
देहरादून स्थित एफआरआई 28 दिन बाद खुला
देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 28 दिन के बाद फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट को खोल दिया गया है. फिलहाल इंस्टीट्यूट में भी लॉकडाउन लागू रहेगा. आपको बता दें कि 15 मार्च को एफआरआई में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला था, जो ट्रेनी फॉरेस्ट अफसर था. इसके बाद इंस्टीट्यूट के दो अन्य अंडर ट्रेनी फॉरेस्ट अफसरों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. एहतियातन एफआरआई को सील कर दिया गया था. ये तीनों ट्रेनी फॉरेस्ट अफसर स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
WATCH LIVE TV