लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार बढ़कर 64 जिलों तक पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक 2455 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना को लेकर डेली ब्रीफिंग में मीडिया को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के 58 जनपदों में कोरोना के 1756 एक्टिव मामले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 6 जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. इन जनपदों में कोरोना का अब एक भी एक्टिव केस नहीं बचा है. वहीं पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना के 656 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.


उत्तराखंड के 13 में सिर्फ हरिद्वार जिला रेड जोन में, देहरादून वालों के लिए है खुशखबरी


उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 11,769 लोगों को फैसिलिटी क्वॉरंटीन में रखा गया है. 1,841 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. बीते शुक्रवार को 331 पूल टेस्ट के माध्यम से 1,649 सैम्पल टेस्ट किए गए, जिनमें 23 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच एवं इलाज दोनों ही निःशुल्क किया जा रहा है.


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि दूसरे राज्यों से यूपी आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग कर 21 दिनों के होम क्वॉरंटीन में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि घर वापसी करने वाले प्रवासियों पर नजर रखने के लिए गांव स्तर पर ग्राम निगरानी समिति एवं शहरों में मोहल्ला निगरानी समिति बनाई जाएगी. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण के लक्षण आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या हेल्पलाइन नंबर- 1800 180 5145 पर सम्पर्क करें.


उत्तराखंड प्रशासन के लिए खुशखबरी, राज्य में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज


प्रमुख अपर सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 433 कोरोना हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों के 286 थांना क्षेत्रों में 7,86,540 मकान चिन्हित किए गए हैं. इनमें रह रहे 45,35,799 लोगों को चिन्हित किया गया है. इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 1,712 है.


WATCH LIVE TV