लखनऊ: बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. जहरीली शराब से हुई मौत के बाद बुलंदशहर से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया. इस मामले में इंस्पेक्टर सहित तीन को निलंबित कर आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश दिए गए हैं. शराब को बेचने वाला अभी पकड़ से बाहर है. बुलंदशहर पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुरादाबाद: मुंह में कपड़ा ठूंस, गन पॉइंट पर किया रेप, फिर छत से दे दिया धक्का


सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
बुलंदशहर घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. दोषियों पर रासुका और गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. 


केशव प्रसाद मौर्य ने जताया दुख


बुलंदशहर जहरीली शराब कांड पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prashad Maurya) ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब कांड दोषियों को सरकार कड़ी सजा दिलाएगी.


ग्रामीणों ने लगाया आरोप


ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही है. शराब माफिया कुलदीप प्रिंस इंडिया नाम का ब्रांड बेचता था. इस घटना के बाद से वो फरार है. जिला प्रशासन के द्वारा गांव में गाड़ी से अनाउंसमेंट कर लोगों को सावधान किया जा रहा है.


यहां का है मामला
सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने का मामला सामने आया है. गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासनिक टीम गांव पहुंची और परिवार से पूरी घटना की जानकारी लेने में जुट गई.


शराब पीने के बाद बिगड़ने लगी हालत
बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने गुरुवार को शराब पी थी. ये सभी मजदूर बताए जा रहे हैं. शराब पीने के कुछ देर बाद ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी. परिजन उपचार के लिए उन्हें चिकित्सकों के पास लेकर पहुंचे. जिसमें कल चार की मौत हो गई और एक की मौत आज हुई.


अलग-अलग अस्पताल में भर्ती


गंभीर लोगों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 15 लोगों को अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती लोगों का उपचार किया जा रहा है. कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.  इस मामले में लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया.


आरोपी को किया जाएगा जल्द गिरफ्तार-डीएम


बुलंदशहर डीएम ने बताया कि शराब पीने के चलते अब 5 लोगों की मौत हो चुकी है चार लोगों की मौत पहले हुई थी एक व्यक्ति पन्नालाल की मौत आज अस्पताल में हो गई. वहीं मुख्य आरोपी कुलदीप के मोबाइल की लोकेशन लगातार सर्विलांस टीम के द्वारा ली जा रही है. फिलहाल मुख्य आरोपी की लोकेशन दिल्ली के शाहदरा में मिली है. पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 5 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. अब तक 17 लोगों को डायलिसिस के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी लोगों की डायलिसिस की जा रही है.


Aaj Ka Rashifal: वृश्चिक राशि के रुके हुए काम होंगे पूरे, जानें बाकी राशियों का हाल


WATCH LIVE TV