UP में फोकस टेस्टिंग का 10 दिवसीय विशेष अभियान शुरू, 5-5 दिन गांव और शहरों से लिए जाएंगे सैंपल
राहत की खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से कम हो रहे हैं. राज्य में 6 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया है. यह 6 जिले पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं...
लखनऊ: 17 जुलाई (शुक्रवार) से उत्तर प्रदेश में कोविड फोकस टेस्टिंग का एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान 10 दिन तक चलेगा और इसके तहत प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में फोकस टेस्टिंग की जाएगी. इस दौरान 5 दिन ग्रामीण इलाकों में और 5 दिन शहरी इलाकों में टेस्टिंग होगी. बता दें, यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 3 करोड़ 97 लाख से ज्यादा कोविड टीका लगाया जा चुका है. इनमें 3 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है.
बेटी के जन्म के समय खेत गिरवी रखने पड़े, आज हैं भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार 'रवि किशन'
6 जिलों में नहीं है एक भी केस
राहत की खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से कम हो रहे हैं. राज्य में 6 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया है. यह 6 जिले पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इनमें हाथरस, श्रावस्ती, ललितपुर, महोबा, कासगंज और अलीगढ़ शामिल हैं. वहीं, यूपी के करीब 38 जनपदों में कोरोना का कोई नया केस नहीं पाया गया है. इसके अलावा, 36 जिलों में केवल सिंगल डिजिट में ही कोरोना केस की पुष्टि हुई है. एक लखनऊ ही ऐसा जिला है, जहां अभी भी डबल डिजिट में केस आ रहे हैं. बता दें, प्रदेश में कोरोना केस कम हो रहे हैं, लेकिन टेस्टिंग में कोई कमी नहीं रखी जा रही है. अभी भी व्यापक स्तर पर टेस्टिंग का कार्य जारी है. साथ ही, वैक्सीनेशन का काम लगातार चल रहा है.
निलंबित दारोगा को बीच सड़क बदमाशों ने घेरा, लाठी-डंडों से किया अधमरा, आरोपियों की तलाश जारी
टेस्टिंग के रिजल्ट अच्छे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निर्देशों के अनुसार, ट्रिपल-टी फॉर्मूला, यानी ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के तहत अच्छे रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं. यही कारण है कि कोरोना की डरावनी पीक देखने के बावजूद आज उत्तर प्रदेश बाकी राज्यों से काफी बेहतर है. बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटों में 2 लाख 60 हजार से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें महज 88 संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 140 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी कर चुके हैं.
बता दें, उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 1400 से कम हो गए हैं. वहीं, आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यूपी में कुल सक्रिय मामलों में देश में 19वें नंबर पर है. रिकवरी रेट तेजी बढ़कर 98.6% हो गया है. वहीं पॉजिटिविटी रेट महज 0.04% है.
WATCH LIVE TV