बेटी के जन्म के समय खेत गिरवी रखने पड़े, आज हैं भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार 'रवि किशन'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand943960

बेटी के जन्म के समय खेत गिरवी रखने पड़े, आज हैं भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार 'रवि किशन'

जब रवि किशन की बेटी दुनिया में आई तो उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि पत्नी और बेटी को डिस्चार्ज कर अस्पताल से घर ला सकें...

बेटी के जन्म के समय खेत गिरवी रखने पड़े, आज हैं भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार 'रवि किशन'

नई दिल्ली: कामयाबी के शिखर पर पहुंचना चंद दिनों का काम, बल्कि इसके लिए साहस, लगन, खून-पसीना बहा देने की क्षमता और मेहनत की जरूरत होती है. किसी फेमस व्यक्ति को देखते समय हम बस उसके फेम को देख रहे होते हैं, लेकिन उसके पीछे का स्ट्रगल हमारी नजरों में आता ही नहीं. ऐसे ही एक बड़े कलाकार रवि किशन हैं, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितने इम्तिहान दिए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं रवि किशन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

हाथियों को इंसान लगते हैं बेहद क्यूट? यह वीडियो है इस बात का प्रूफ

एक समय था जब हार मान चुके थे रवि किशन
सभी जानते हैं कि आज रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के भी जाने-माने कलाकार हैं. इतना ही नहीं, वह बीजेपी से सांसद भी बन चुके हैं. फेम और पैसे की कोई कमी नहीं है उनके पास. लेकिन एक दौर ऐसा था, जब न ही उन्हें कोई जानता था और न ही उनके पास इतने पैसे थे कि परिवार को आरामदायक जिंदगी मिल सके. वह रोज सुबह से शाम स्ट्रगल करते थे और घर वापस आते समय हार चुके होते थे. उस समय उनके पिता उनका सहारा बनकर खड़े रहे.

शख्स ने उठाया ऊंट का बच्चा और सरपट भागा, पीछे से भागी Mother Camel, फिर हुआ ये...

लाडली को घर लाने के लिए खेत रखे थे गिरवी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब रवि किशन की बेटी दुनिया में आई तो उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि पत्नी और बेटी को डिस्चार्ज कर अस्पताल से घर ला सकें. उस समय उन्होंने अपने खेत गिरवी रख दिए. रवि किशन ने ब्याज पर कर्ज लिया और फिर अपनी लाडली को घर लेकर आए.

यह कैसी सड़क! इसपर अजीब ढंग से चल रहे लोग, देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट

बचपन में जब बनते थे सीता, तो होती थी खूब पिटाई
रवि किशन ने कुछ समय पहले एक इंटर्व्यू में यह बात बताई थी कि बचपन की रामलीला में वह सीता बनते थे. उनके घरवालों को यह सब बिल्कुल पसंद नहीं था, इसलिए उनकी खूब पिटाई की जाती थी. लेकिन, क्योंकि रवि किशन एक्टिंग के दीवाने थे, इसलिए उन्होंने बचपन में ही घर छोड़ने का फैसला ले लिया था. साल 2003 में उनकी पहली भोजपुरी फिल्म आई. इसके बाद से रवि किशन ने कभी पीछे नहीं देखा.

WATCH LIVE TV

Trending news