लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों ( UP Government Secondary Schools) में 1395 नए शिक्षकों की ऑनलाइन तैनाती (1395 Teachers Recruitment) होगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा चयनित 123 सहायक अध्यापकों और 1272 प्रवक्ताओं की नियुक्ति होनी है. अभ्यर्थी एनआईसी द्वारा विकसित ऑफिशियल वेबसाइट seceduonlineposting.up.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे. टीचर्स अपनी इच्छानुसार जिले और स्कूलों का चयन कर सकेंगे. आइये जानते हैं इस नियुक्ति से जुड़ी डिटेल....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से कर सकेंगे आवेदन 
यह पोर्टल छह अक्टूबर से शुरू हो जायेगा. जिसके बाद अभ्यर्थी 10 से 20 अक्टूबर तक के बीच आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा. 


कैंडिडेट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए ई-मेल और हेल्पलाइन मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. किसी प्रकार की समस्या होने पर कैंडिडेट्स seceduonlineposting@gmail.com संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा 9454452588 पर कॉल या इसी नम्बर पर व्हाट्सएप के जरिए हेल्प ले सकते हैं. यह सुविधा वर्किंग डेज़ में सुबह 10 से पांच बजे तक मिल सकेगी.  


नोट: अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें. ताकि इस नियुक्ति को लेकर किसी प्रकार का नोटिफिकेशन या अन्य जानकारी छूटने ना पाए. 


Rishabh Pant Birthday: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को दी फ्लाइंग किस! सोशल मीडिया पर हंगामा