रामनगरी को देखकर होगा 14 शहरों का विकास, UP Tourism की दुनियाभर में ब्रांडिंग
14 शहरों में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा, चित्रकूट, मथुरा, नोएडा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद शामिल हैं. जानें कैसे होगा इनका विकास...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. राज्य के 14 बड़े शहरों का विकास कार्य जल्द शुरू होने वाला है. इसके लिए अयोध्या डेवलपमेंट को मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है. जानकारी मिली है कि सरकार रामनगरी अयोध्या की तर्ज पर प्रदेश के 14 शहरों का विकास करने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: अगले महीने से गेहूं खरीदेगी योगी सरकार, 50 रुपये बढ़ाकर मिलेगा किसानों को भाव
विकास के दौरान ऐतिहासिक स्थलों पर होगा फोकस
बताया जा रहा है कि 'सिटी डेवलपमेटं प्लान' के लिए चयनित किए गए शहरों में कई ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले स्थान हैं, जिनपर सरकार विशेष रूप से फोकस करने वाली है. इसके लिए डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है. इन 14 शहरों में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा, चित्रकूट, मथुरा, नोएडा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद शामिल हैं. नोएडा जैसे शहर बिजनेस और मैनेजमेंट की बड़ी कंपनियों का फोकस रहते हैं. इसलिए इस शहर को विकसित करना भी सरकार की प्राथमिकता है. सभी शहरों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए जल्द काम शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बहन से फोन पर बात करता था दीपक, नाराज भाई ने चाकुओं से गोदकर उतार दिया मौत के घाट
UP Tourism को की दुनियाभर में होगी ब्रांडिंग
माना जा रहा है कि शहरों के विकास से पर्यटन की संभावनाएं प्रबल होंगी. डेवलपमेंट के साथ इन शहरों की देश-दुनिया में ब्रांडिंग की जा सकेगी और यूपी टूरिज्म (UP Toursim) को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही लोगों के पास रोजगार के अनेक अवसर होंगे. सरकार यह योजना भी तैयार कर रही है कि शहरों का विकास इस करह से कराया जाए, कि न केवल देश, बल्कि दुनियाभर के लोग उत्तर प्रदेश के प्रति आकर्षित हों. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव आवास को तेजी से प्लान करने के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि इन शहरों से संबंधित विकास प्राधिकरणों को प्लान तैयार कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.
WATCH LIVE TV