ट्रेनिंग शुरू भी नहीं हुई कि 60 कैंडिडेट्स ने छोड़ दी UP Police की नौकरी, सामने आई यह वजह
कुल 500 कैंडिडेट्स को भर्ती के लिए चुना गया था. इनमें से 350 मेल और 150 फीमेल अभ्यर्थी थे. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान 44 पुरुष और 16 महिलाओं ने जॉइन नहीं किया...
बरेली: साल 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो हाल ही में अप्रैल में पूरी हुई है. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग भी 31 मई से शुरू कर दी गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग में 60 चयनित युवा शामिल ही नहीं हुए. उन्होंने पहले ही नौकरी छोड़ दी.
इस नगर निगम की पहल: कोरोना में जिस परिवार ने अपनों को खोया, उनसे नहीं लिया जाएगा प्रॉपर्टी टैक्स
500 कैंडिडेट्स हुए थे सेलेक्ट
जानकारी के मुताबिक, कुल 500 कैंडिडेट्स को भर्ती के लिए चुना गया था. इनमें से 350 मेल और 150 फीमेल अभ्यर्थी थे. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान 44 पुरुष और 16 महिलाओं ने हाजिरी नहीं दी. इसकी कोई स्पष्ट वजह भी नहीं बताई जा रही है. लेकिन माना जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया लंबी है, इस वजह से हो सकता है कि इन लोगों ने जॉइन न किया हो. अब उनके घर सूचना भेजी गई है और ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है.
जल्द रखी जाएगी Noida Airport की नींव, शुभारंभ के लिए SBI ने दिया इतना बड़ा लोन
यह भी हो सकती है बड़ी वजह
वहीं, RI का कहना है कि जब पिछला बैच रिक्रूट किया गया था तो उसमें 200 युवा सेलेक्ट हुए थे. लेकिन उनमें से भी 31 लोग ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए. जिन्होंने प्रशिक्षण जॉइन भी किया, उनमें से दो लोगों का किसी दूसरे डिपार्टमेंट में सेलेक्शन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने रिजाइन कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि रिक्रूटमेंट प्रोसेस को पूरा होने में लगभग 3 साल लग गए. ऐसे में कई अभ्यर्थियों ने अन्य विभागों के लिए भी एग्जाम दिए होंगे. हो सकता है वह कहीं और सेलेक्ट हो गए हों. इसलिए उन्होंने पुलिस की ट्रेनिंग जॉइन नहीं की.
Viral Video: जंगल में शेरनी से भिड़ गया कुत्ता, यूजर्स बोले- हिम्मत तो देखो डॉगी की!
WATCH LIVE TV