75 rupees coin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 28 मई को नये संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस मौके को और खास और यादगार बनाने के लिए 35 ग्राम वजनी 75 रुपये के सिक्के (Rs 75 Coin) को लॉन्च किया जाएगा. जिसे 50 प्रतिशत चांदी और 40 प्रतिशत कॉपर के मिक्सचर से बनाया गया है जिसमें 5-5 प्रतिशत निकेल और जिंक में मौदूज होंगे. भारत सरकार की टकसाल कोलकाता टकसाल में निर्मित इस सिक्के को पीएम मोदी नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ही लॉन्च करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

75 रुपये के इस सिक्के की खास बात 
75 रुपये का यह सिक्का कुछ ऐसा है कि इसके आगे के भाग पर अशोक स्तंभ के नीचे 75 रुपये लिखा गया है. दाईं और बाईं ओर हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा गया है.  सिक्के दूसरे पहलू पर नये संसद भवन के चित्र को अंकित किया गया है और इसी के ठीक नीचे वर्ष 2023 लिखा गया है. इस पहलू के ऊपर की तरफ हिंदी और नीचे की और अंग्रेजी में लिखा गया है संसद संकुल.  


नये संसद भवन के बारे में
नये संसद भवन का निर्माण तिकोने डिजाइन में हुआ है जिसकी लोकसभा में 888 सीटें और विजिटर्स गैलरी में सीटें 336 से ज्यादा बनाई गई हैं. नयी राज्‍यसभा में कुल  384 सीटें तो वहीं विजिटर्स गैलरी की क्षमता 336 से अधिक लोगों के बैठने की बनाई गई है. महत्वपूर्ण काम को करने के लिए हाईटेक सुविधाओं से लैस  कुछ ऑफिस भी अलग से निर्माण किए गए हैं जिसमें बनाए गए हैं. यहां पर कैफे, डाइनिंग एरिया के साथ ही कमेटी मीटिंग के लिए हाईटेक इक्विपमेंट कमरे में लगाए गए हैं. 


WATCH: गाजियाबाद के मशहूर मॉल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली-नोएडा से आते थे हाई-प्रोफाइल लोग