Aadhaar card Free Update: आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट हैं, सरकारी काम हो या प्राइवेट, यह ज्यादातर जगहों पर काम आता है. 10 साल से पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा. राहत की बात यह है कि UIDAI ने अब आधार को फ्री में अपडेट कराने की लास्ट डेट को भी तीन महीने आगे बढ़ा दिया गया है. अभी तक इसकी आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2023 थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 मार्च तक करा सकेंगे मुफ्त में आधार अपडेट
UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड को अपडेट कराने की आखिरी तारीख तीन महीने आगे बढ़ा दी है. यानी अब आप 14 मार्च 2024 तक इस काम को मुफ्त में करा सकेंगे. आप आधार कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से करा सकते हैं. इसके लिए आपको पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के एक-एक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.


ऑनलाइन कैसे करा सकते हैं आधार कार्ड अपडेट
-  सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
- इसके बाद आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें.  
- अगर आपको एड्रेस अपडेट करना है तो अपडेट एड्रेस के विकल्प को चुनें.
-  इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करना होगा.
- इसके बाद Documents Update के विकल्प को चुनना होगा.
-  अब आपके सामने आधार से जुड़े डिटेल्स दिखाई देगी. 
- डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर एड्रेस अपडेट करने के मांग गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें.
-  आधार अपडेट की प्रोसेस एक्सेप्ट करें. 
- अब आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिल जाएगा. जिसे आप इसे ट्रैक कर सकते हैं. 


ऑफलाइन कैसे अपडेट करा सकते हैं आधार कार्ड 
इसके अलावा आप ऑफलाइन भी इस काम को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको सीएससी या आधार सेंटर जाना होगा. बता दें कि अंतिम तिथि बीतने के  बाद आपको अपडेट कराने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है.