Daily Horoscope : ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में अलग अलग काल-खण्डों के राशि के हिसाब से भविष्यवाणी किए जाने के बारे में बताया गया है. आइए हम जानते हैं कि 10 June 2023 का दिन सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aaj Ka Rashifal : दैनिक राशिफल के माध्यम से हम जान पाते हैं कि आखिर आज का हमारा दिन कैसा बीतेगा. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) अधिकतर बार ग्रह-नक्षत्र की चाल के हिसाब से ही निकाला जाता है. आइए जानते हैं कि आज सभी राशि के जातकों के लिए दिन कैसा रहने वाला है. किन राशि के जातकों को सेहत का अधिक ध्यान रखना होगा और किनके लिए धन लाभ का योग बन रहा है. 


मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope)- आज आपके घर में खुशी का मौका आएगा. हालांकि जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. पुराना काम पूरा करने के लिए आज का दिन शुभ है. आज आपको अपने से छोटों का अधिक ख्याल रखना पड़ सकता है. व्यापार संबंधी किसी भी निर्णय को लेने से पहले जरूर जानकारों से सलाह लें. 


वृष राशिफल (Taurus Daily Horoscope)- आज का दिन अगर आप परोपकार में बिताएं तो मन को शांति मिलेगी. आपका मन आज धार्मिक आयोजन में लगेगा और पूजा पाठ में रूचि बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में धैर्य बनाए रखें, किसी से भी बहस करना आज आपके सम्मान को कम कर सकता है. आज महिलाओं के लिए दिन शुभ रहेगा. 


मिथुन राशिफल (Gemini Daily Horoscope)- आज आपका दिन उदासी भरा रह सकता है. हालांकि दिन के दूसरे भाग में माहौल थोड़ा हल्का हो जाएगा. आज जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें. कानूनी मामले में आज न पड़े, आपका पक्ष कमजोर हो सकता है. भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होने से आपस का प्रेम बढ़ेंगा. 


कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope)- आज का दिन डेली रूटीन से हटकर गुजरने वाला है, यह आप पर निर्भर करता है कि इस बदलाव को कैसे लेते हैं. नई संपत्ति की खरीद से बचें, घाटे की संभावना है. सपना पूरा करने के लिए आज पहला कदम उठाना शुभ होगा. छात्रों को सफलता के लिए अधिक प्रयास करना होगा. 


सिंह राशिफल (Leo Daily Horoscope)- आज का दिन धन के लेन-देन के लिए सही रहेगा. सावधानी से किसी भी योजना को लेकर निर्णय लें, भविष्य पर बड़ा असर हो सकता है. कार्यक्षेत्र में सलाह की जरूरत पड़ने पर जरूर लें. आज आर्थिक रूप से आप और अधिक मजबूत होंगे. ससुराल पक्ष के रिश्तों को भी सहेजें.


कन्या राशिफल (Virgo Daily Horoscope)- आज का दिन खुशी से भरा रहेगा. नौकरी करने वालों के लिए आज प्रमोशन का दिन हो सकता है. छात्र अपने लक्ष्य को पकड़ कर चलें तो सफलता भी उनके साथ चलेगी. करीबियों से आज धोखा मिलने की संभावना है. आज घर में मांगलिक उत्सव का आयोजन हो सकता है. 


तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope)- आज के दिन आपको नए लक्ष्य देगा जिससे आपको और अधिक काम करने में रुचि लेंगे. घर में अचानक ही अतिथि के आने से घर का काम बढ़ सकता है. बाहर निकलने से पहले माता पिता का आशीर्वाद लेना आज आपको बड़ी कामयाबी दिला सकता है. आज कार न चलाएं. 


वृश्चिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)- आज आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. किसी काम को लेकर अगर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं तो बड़ों से सलाह लेना सही रहेगा. सामाजिक रूप से आज आपके काम की सराहना होगी और मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. किसी कानूनी पचड़े में फंसने से समस्या होगी. 


धनु राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)- आज घर का वातावरण खुशनुमा होगा जिससे आप भी मानसिक रूप से हल्का महसूस करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आज का दिन अच्छा है. परिवार के किसी सदस्य के साथ अनबन होने की संभावना है. बच्चों को मिठाइयां बांटना लाभकारी होगा. 


मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)- आज का दिन सकारात्मकता भरा रहने वाला है, इससे आज परिणाम भी अच्छे प्राप्त होंगे. घर में मेहमान के अचानक आने से खर्चों पर से नियंत्रण हटेगा. कार्यक्षेत्र में बहस करने से भविष्य में समस्या हो सकती है. परिवार को कहीं घुमा लाएं, आपस का प्यार बढ़ेंगा. 


कुंभ राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)- आज का दिन मिलाजुला रहेगा. किसी से बेवजह बहस में न पड़ें. आपसी रिश्तो में अगर दरार पड़ने की संभावना हो तो चुप रहना सही है. सरकारी काम में आज अड़चन आने की संभावना है. रिश्तो को निभाने के लिए आपको कुछ अधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं. 


मीन राशिफल (Pisces Daily Horoscope)- आज आपके लिए आर्थिक रूप से लाभ के योग बन रहे हैं. आय और व्यय का सिलसिला जारी रहेगा लेकिन खर्चों को काबू करना बहुत जरूरी है. महिलाओं के लिए आज का दिन तनावपूर्ण रह सकता है. प्रॉपर्टी संबंधी विवाद में आपको फंसाया जा सकता है, सतर्कता बरतें.


और पढ़ें- Muzaffarnagar News : मुठभेड़ में गौकशी का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली


और पढ़ें- UP Weather Update Today : केरल दस्तक दे चुका है मानसून, जल्द ही यूपी की ओर करेगा रुख, गर्मी से मिलेगी राहत


WATCH: कुछ ही हफ्ते बाद लग रहा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, इन तीन राशि के जातकों के होंगे पौ बारह